बड़ी खबर-(उत्तराखंड) रिश्वतखोरी में दोषी पाए गए नगर पंचायत ईओ को न्यायालय ने सुनाई सजा

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal haldwani

कार्यालय सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी

संजीव मेहरोत्रा तत्कालीन ई०ओ० नगर पंचायत केलाखेडा को मु०अ०सं० 1/2012 धारा 7/13 (1), 13(2) भ्र०नि०अधि० 1988 में सजा।

शिकायतकर्ता सआदत हुसैन पुत्र स्व० श्री मो० हनीफ निवासी वार्ड नम्बर-4 केलाखेड़ा तहसील बाजपुर जिला उधम सिंह नगर द्वारा एक प्रार्थना पत्र सर्तकता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी में दिनांक 24.05.2012 को दिया गया कि प्रार्थी आर्मी में जम्मू-कश्मीर में तैनात है तथा प्रार्थी के पास एक बीघा 13 बिस्वा जमीन केलाखेड़ा में है, जिसमें वह संयुक्त परिवार के साथ रहता था।

इस जमीन पर पक्का निर्माण कराने के लिए नगर पंचायत केलाखेडा के ई०ओ० संजीव मेहरोत्रा से दिनांक 26.04.2012 को उनके कार्यालय में मिला तो उनके द्वारा कहा गया कि केलाखेडा में सभी मकान बिना नक्शे के बने है, यदि कुछ खर्चा करो तो अपना मकान बना लो तथा मुझसे रू0 20,000/- (बीस हजार रूपये) रिश्वत की मांग की गयी। इसके पश्चात मैंने मकान का कार्य प्रारम्भ कर दिया, रूपये ना देने के कारण समय-समय पर ई०ओ० संजीव महरोत्रा द्वारा मुझे पैसों के एवज में प्रताड़ित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अतिक्रमण पर प्रशासन का कड़ा रवैया, मचा हड़कंप

इस सम्बन्ध में सर्तकता अधिष्ठान द्वारा जाँच करायी गयी तथा निरीक्षक श्री तिलक राम वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। दिनांक 26.05.2012 को रूद्रपुर में आरोपी संजीव महरोत्रा को शिकायतकर्ता सआदत हुसैन से रिश्वत लेते हुये ट्रैप टीम द्वारा रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया तथा सर्तकता अधिष्ठान सेक्टर हल्द्वानी में दिनांक 26.05.2012 को मु०अ०सं० 01/2012 घारा 7/13(1), 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग की विवेचना निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह हयांकी द्वारा सम्पादित कर आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल पुलिस का तगड़ी कार्यवाही: 99 अराजकतत्वों की धरपकड़

अभियोजन की कार्यवाही के दौरान अभियोजन अधिकारी सुश्री सुनीता भट्ट द्वारा मा० न्यायालय के समक्ष 07 गवाहों को परीक्षित कराया गया। अभियोग में केस आफिसर निरीक्षक श्री हेम चन्द्र पाण्डे तथा कोर्ट पैरोकार कानि० राजेन्द्र सिंह मेहरा थे। मा० न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रथम / विशेष न्यायाधीश, भ्रष्टाचार निवारण, हल्द्वानी,

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC पेपर लीक केस: जांच रिपोर्ट सौंपते ही सरकार की सक्रियता बढ़ी, परीक्षा रद्द

नैनीताल श्रीमती सविता चमोली की अदालत द्वारा दिनांक 08-09-2025 को अभियुक्त संजीव महरोत्रा को भ्रष्टाचार निवारण अधि०, 1988 की धारा 7 के अपराध में एक वर्ष के साधारण कारावास तथा रूपये 10,000/- (दस हजार रूपये) के अर्थदण्ड तथा धारा 13 (1) (डी) सपठित धारा 13 (2) भ्र०नि०अधि० के अपराध में दो वर्ष के साधारण कारावास तथा अर्थदण्ड रूपये 10,000/- (दस हजार रूपये) कुल 03 वर्ष के कारावास एवं रू0 20,000/- अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

“सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाईन नं0 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं० 9456592300 पर 24X7 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

Ad_RCHMCT