वनों में आग लगाने वाले शरारती तत्वों की अब खैर नही। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने वनों में आग लगाने वाले असमाजिक व शरारती तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश वन विभाग को दिए है।
वन विभाग के मुताबिक अब तक 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। और आगे भी जंगलों में आग लगाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वनों में आग लगाने वाले शरारती तत्वों को किसी भी सूरत में बख्शा नही जा रहा है और निरन्तर कार्रवाई की जा रही है।
जिलाधिकारी ने कहा कि अमूमन देखा गया है कि लोगों के द्वारा अच्छी घास के लिए वनों में आग लगाई जाती हैं जो गलत बात हैं। जिलाधिकारी ने जनता व राहगीरों से अपील करते हुए कहा कि अपने खेतों, मेड़ो आदि जगहों पर आग जलाते है तो उसे अच्छी तरह से बुझा दें।
तथा जलती बीड़ी, सीगरेट और जवनशील पदार्थो व वस्तुओं को जंगलों एवं रास्तों में कतई न फेंकने की अपील की है। सड़क निर्माण में लगे ठेकेदारों के मजदूर जो सड़क किनारे खुले में भोजन पकाते है,ऐसे सभी मजदूरों को भी आगाह करने के निर्देश कार्यदायी संस्थाओं को दिए गए है।