बड़ी खबर-तीन करोड़ रुपये की स्मैक के साथ पति-पत्नी सहित तीन शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

कप्तान मणिकांत मिश्रा का नशे के सौदागरों पर कड़ा प्रहार —
नशे का जाल फैलाया अगर, नशा तस्करों की तय हैं जेल की डगर

तीन करोड़ रुपए से अधिक कीमत की स्मैक के साथ तीन शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार

एसएसपी के सख्त  निर्देशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा थाना पुलभट्टा क्षेत्र से 01 किलो 58 ग्राम स्मैक के साथ तीन शातिर नशा तस्करों को किया गया गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत लगभग तीन करोड़ रुपए से भी अधिक है

मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर  मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं नशा तस्करी की रोकथाम के लिये ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव: वोट डालने उमड़ रहे मतदाता, देखें मतदान प्रतिशत

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिहनगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को  ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । जिस क्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा दिनांक 19.10.24 की सांय में दौराने सघन वाहन चैकिग मे शंकर फार्म कट के पास से एक कार बैगनार रजि0 न0  UP 14 CF 9528  को  पकडा तथा कार मे सवार लोगों को संदिग्ध पाते हुए कडी पूछताछ व तलाशी लेने पर तीनों व्यक्तियो से कुल o1 किलो 58 ग्राम स्मैक बरामद हुई है, अभियुक्तो से पूछताछ में उनके द्वारा यह स्मैक फतेहगंज पश्चिमी निवासी रिफाकत पुत्र शखावत नि0 फतेहगंज पश्चिमी बरेली से लाकर आज सितारगंज में देने जाना बताया गया ,जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त खुर्शीद व आसमा पति पत्नी है जोकि पूर्व में भी एनडीपीएस में कई बार जेल जा चुके है तथा जिस रिफाकत से यह स्मैक आई है वह रिफाकत भी कई बार जेल जा चुका है रिफाकत की पत्नी रेशमा पूर्व में कई बार जेल जा चुकी है जिसका वर्तमान देहान्त होने की खबर संज्ञान में आयी है अभियुक्तो से पूछताछ में यह बात भी प्रकाश में आयी है कि रिफाकत का अधिकतर बडी खेप में स्मैक देने का कारोबार ठाकुरद्वारा में है जहा  से स्मैक छोटे-छोटे रुप में अन्यत्र सप्लाई की जाती है पूछताछ में कुछ नामों का खुलासा हुआ है जिनके सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही की जायेगी ।बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय कीमत 03 करोड से अधिक है ।

यह भी पढ़ें 👉  सरोवर नगरी के इन स्थलों में खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं छात्राएं

गिरफ्तार अभियुक्त-
1- सानू पुत्र रहीश अहमद  निवासी मोहल्ला अंसारी वार्ड नम्बर 08 रामकटोरी के पास  फतेहगंज पश्चिमी थाना फतेहगंज पश्चिमी जिला बरेली उ0प्र0
2-खुर्शीद पुत्र अली हसन निवासी अलीखाँ मोहल्ला हजरतनगर थाना काशीपुर जिला उधमसिहनगर
3-आसमा पत्नी खुर्शीद निवासी अलीखाँ मोहल्ला हजरतनगर थाना काशीपुर जिला उधमसिहनगर हाल पता ग्राम मिसरवाला थाना कुण्डा उधमसिहनगर

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- शोभायात्रा के चलते शुक्रवार को लागू रहेगा डायवर्जन प्लान

बरामदगी
1- 1.58 किलोग्राम स्मैक
2- कार वैगनआर रजि0 न0  UP 14 CF 9528

वांछित अभि0
1- रिफाकत पुत्र शखावत नि0 फतेहगंज पश्चिमी बरेली
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त रिफाकत के विरुद्ध थाना फतेहगंज पश्चिमी बरेली उत्तर प्रदेश में 15 अभियोग पंजीकृत है।

2- खुर्शीद पुत्र अली हसन निवासी अलीखाँ मोहल्ला हजरतनगर थाना काशीपुर जिला उधमसिहनगर के विरुद्ध 03 अभियोग NDPS ACT के पंजीकृत है जिनकी जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तारी टीम:-
थानाध्यक्ष रविन्द्र सिह विष्ट ,
उ0नि0 पंकज कुमार, उ0नि0 धीरज वर्मा , उ0नि0 रिनी चौहान , हे0का0 धरमवीर सिह, का0 महेन्द्र सिह बिष्ट , का0दीपक विष्ट,का0 चारू पन्त, म0का0 ममता

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali