बड़ी खबर:-गौवंशीय अवशेषों के मामले का उधमसिंहनगर पुलिस ने किया खुलासा,02 तस्करों को अवैध औजारों के साथ किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी पर 40 व दूसरे पर दर्ज हैं 15 से ज्यादा मुकदमे।

सिडकुल क्षेत्र में मिले गौवंशीय अवशेषों के मामले का उधमसिंहनगर पुलिस ने किया खुलासा।

02 तस्करों को अवैध औजारों के साथ किया गिरफ्तार।

पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी पर 40 व दूसरे पर दर्ज हैं 15 से ज्यादा मुकदमे।

खुलासा करने वाली पुलिस टीम हेतु एसएसपी महोदय द्वारा की गई 2,500 रूपए के ईनाम की घोषणा।

दिनाँक 20.06.2023 को सिडकुल चौकी क्षेत्रान्तर्गत पारले कम्पनी के पास नाले में अज्ञात गौ तस्करो द्वारा गौवंशीय जानवरो को काटकर फेंका गया था । मौके से गोवंशीय पशुओ के 02 अदद सिर, 02 अदद खाले, 06 अदद पैर सड़ी गली अवस्था बरामद हुए थे । घटना की गम्भीरता को देखते हुए मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाया गया जिनके द्वारा बरामद हुए गोवंशीय पशु के अंगो की जाँच की तथा उक्त बरामद हुए अंगो की गोवंशीय पशु के अंग होने की पुष्टि की।

यह भी पढ़ें 👉  यूसीसी पर सम्मानित हुए सीएम धामी, बोले– ये नया भारत है

प्रभारी निरीक्षक पंतनगर द्वारा तत्काल ही उक्त प्रकरण में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध गौवंश संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा घटना के अनावरण हेतु SP क्राईम, SP सिटी तथा CO सिटी के निर्देशन में थाना पंतनगर, चौकी सिडकुल तथा SOG की टीम गठित की उक्त टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास के CCTV फुटेज खंगाले एवं पतारसी सुरागरसी की।

मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त की घटना करने वाले व्यक्ति आज भी सड़क किनारे लावारिस घूमती गायो को काटने की फिराक में हैं । इस सूचना पर पुलिस द्वारा हल्द्वानी रोड पर रेलवे क्रासिंग के पास से 1. इमरान पुत्र अफसर अली उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम खिंदरपुर थाना अजीमनगर जिला रामपुर उ0प्र0 तथा 2. मोहम्मद अली पुत्र अहमद अली उम्र 26 वर्ष निवासी मोहल्ला घेर मर्दान खाँ निकट तकिया शरवर शाह थाना कोतवाली जिला रामपुर उ0प्र0 को पकड़ लिया।

अभियुक्त इमरान के कब्जे से गोवध करने के उपकरण 01 अदद रस्सी, 01 अदद छुरी तथा 02 अदद चापड लौह धातु के बरामद हुए । तथा अभियुक्त मौहम्मद अली के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ दोनो ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा दिनांक 19/20.06.2023 की रात में सिडकुल में लावारिस घूम रही दो गायो को काटा था तथा जिसमें उनके साथी नवाब नूर पुत्र हयान नूर उम्र करीब 32 वर्ष निवासी घेर नज्जू खाँ थाना गंज जिला रामपुर उ0प्र0 तथा दानिश पुत्र अफसर अली उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम खिदरपुर थाना अजीमनगर जिला रामपुर उ0प्र0 भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) जिलाधिकारी ने यूसीसी पंजीकरण की धीमी प्रगति पर जताई नाराज़गी, अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश

पूछताछ में पता चला कि इन लोगो द्वारा गैंग बनाकर गो तस्करी की जाती हैं तथा इस गैंग का लीडर नवाब नूर हैं । नवाब नूर के पास दिल्ली नम्बर की काले रंग की गाड़ी हैं इसी गाड़ी से ये लोग गो तस्करी करते हैं । घटना करते समय दानिश गाड़ी चलाता हैं तथा नवाब नूर ब्रेड आदि का लालच देकर गोवंशीय पशुओ को पकडता हैं तथा पकड़ने के बाद ये चारो मिलकर उसका वध करते हैं एवं उसका मांस व खाल निकालकर रामपुर में बेचते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-उत्तराखंड मे दर्दनाक हादसा, यूटिलिटी यमुना नदी में दुर्घटनाग्रस्त, तीन की घटनास्थल पर मौत

दिनाँक 19.06.2023 को भी सिडकुल में इन लोगो द्वारा दो गायो को काटा गया था तथा गाड़ी में ज्यादा मांस हो जाने के कारण इनके द्वारा गायो के सर व खुर पैर नाले में फेंक दिये थे । घटना में शामिल चारो अभियुक्तगण शातिर अपराधी हैं जिनका आपराधिक इतिहास भी हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
1.मोहम्मद अली पुत्र अहमद अली उम्र 26 वर्ष निवासी मोहल्ला घेर मर्दान खाँ निकट तकिया शरवर शाह
थाना कोतवाली जिला रामपुर उ0प्र0

  1. इमरान पुत्र अफसर अली उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम खिंदरपुर थाना अजीमनगर जिला रामपुर उ0प्र0

वांछित/ फरार अभियुक्तगण

  1. नवाब नूर पुत्र हयान नूर उम्र करीब 32 वर्ष निवासी घेर नज्जू खाँ थाना गंज जिला रामपुर उ0प्र0
  2. दानिश पुत्र अफसर अली उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम खिदरपुर थाना अजीमनगर जिला रामपुर उ0प्र0