बड़ी खबर-UKPSC ने जारी किये इस भर्ती परीक्षा के प्रवेश-पत्र (Admit Card), यहाँ करें डाउनलोड

ख़बर शेयर करें -

अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024

एतद्‌द्वारा सूचित किया जाता है कि आयोग द्वारा प्रकाशित विज्ञापन संख्या-A-5/DR/SL/E- 5/2023-24 दिनांक 31 जनवरी, 2024 से विज्ञापित गृह विभाग के अन्तर्गत अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 के रिक्त पदो हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 09.02.2025 (रविवार) को एकल सत्र में प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक राज्य के 03 जनपदो (देहरादून, हरिद्वार एवं नैनीताल) में किया जाएगा। शारीरिक नाप-जोख एवं दक्षता परीक्षा में औपबन्धिक रूप से सफल अभ्यर्थी दिनांक 25 जनवरी, 2025 से आयोग की वेबसाइट से psc.uk.gov.in/ukpsc.net.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। अभ्यर्थियों को डाक द्वारा पृथक से प्रवेश पत्र (Admit card) प्रेषित नहीं किये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  एसडीआरएफ का साहसिक रेस्क्यू: गहरी खाई में गिरे ट्रक से दो घायलों को सुरक्षित निकाला, देखिये video

अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र (Admit Card) में अंकित महत्वपूर्ण निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करें।