बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही, एक जेसीबी व एक डंपर तथा रेकी करते हुए फील्डर की एक स्विफ्ट कार पकड़ी

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, के निर्देशन  व उप प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर व वन क्षेत्राधिकार रामनगर के नेतृत्व में शुक्रवार को  वन सुरक्षा बल  व रामनगर रेंज, की संयुक्त,(टीम) गस्त के दौरान

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर-भारी मात्रा मे गांजे के साथ युवक गिरफ्तार

रामनगर रेंज अंतर्गत जुडका प्लॉट स, 6 व 7 के मध्य आरक्षित वन क्षेत्र में अवैध खनन करते एक जेसीबी व एक डंपर तथा वन विभाग गाड़ियों की रेकी करते हुए फील्डर की एक स्विफ्ट कार को पकड़ा वाहन तीनो वाहनों को वन

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः भीषण अग्निकांड में दर्जन भर झोपड़ियां जलकर हुई राख

अभिरक्षा में लेकर अग्रिम कार्रवाई हेतु कार्यशाला वर्कशॉप परिसर रामनगर में  सुरक्षित खड़ा किया गया।

वहीं प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी प्रकाश आर्या ने बताया की अवैध खनन पर आगे भी चैकिंग अभियान चलाया जाएगा।