बड़ी खबर-(रामनगर) डीएम के निर्देशन मे नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर कच्ची शराब के विरुद्व अभियान, अवैध शराब की भट्टी तोड़ी, video

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-शनिवार को जिला अधिकारी नैनीताल एवं जिला आबकारी अधिकारी नैनीताल के निर्देशन में चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र रामनगर में अवैध कच्ची शराब के विरुद्व समय समय पर अभियान चलाकर थारी तथा करिलपुरी एवं अर्जुननाला के जंगलों मे अवैध शराब की भट्टी लगी हुई मिली।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में जुए की महफिल पर पुलिस का छापा, चौपाल से उठी सलाखों तक की राह

टीम ने  प्रातः 11बजे से  करिलपुरी पहुंच कर भट्टी तोड़ी गई और मौके पर शराब संबंधी समस्त उपकरणों को कब्जे में लेकर तथा शराब बनाने वाली सामग्री सम्पूण नष्ट करते हुवे लगभग 2500 kg लहन नष्ट किया गया और लगभग 40 लीटर कच्ची शराब बरामद हुईं बरामद शराब को कब्जे मे लेकर फरार तस्करों के विरूद्ध आबकारी अधीनियम की

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन से पहले नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन, 128 कबाड़ी, 158 मेडिकल स्टोर, 07 गन शॉप, 187 मोबाइल शॉप की चैकिंग कर 133 के किए चालान

धारा 60 मे अभियोग पंजीकृत करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है और मौके पर टीम ने भट्ठियों चलने वालों की तस्करों की पहचान कर उनकी संपत्ति की जांच कर चिन्हित कर कार्यवाही की जायगी टीम में मौके  उमेश पाल आबकारी निरीक्षक, धर्म सिंह आबकारी सिपाही, जगवती आबकारी सिपाही, अल्का आबकारी सिपाही आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी को मिली नई रफ्तार: मुख्यमंत्री धामी ने सिटी बस सेवा की दी सौगात
Ad_RCHMCT