बड़ी खबर-(उत्तराखंड) ‘सहायक वन संरक्षक, लौगिंग अधिकारी एवं वनक्षेत्राधिकारी संयुक्त परीक्षा-2025’, ये है ऑनलाईन आवेदन की अन्तिम तिथि

ख़बर शेयर करें -

UKPSC Corbetthalchal.in

‘सहायक वन संरक्षक, लौगिंग अधिकारी एवं वनक्षेत्राधिकारी संयुक्त परीक्षा-2025’

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या A-1/E-4/FOREST(DR)/2024-25 दिनांकः 29 जनवरी, 2025 द्वारा विज्ञापित सहायक वन संरक्षक, लौगिंग अधिकारी एवं वनक्षेत्राधिकारी संयुक्त परीक्षा-2025 के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जा रहे है। उक्त विज्ञापन के संबंध में अति महत्वपूर्ण तिथियों निम्नवत् है

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- युवती ने साड़ी के फंदे से दी जान, परिवार सदमे में

1. ऑनलाईन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथिः-30.01.2025

2. ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथिः-19.02.2025

3. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिः-19.02.2025

2- भर्ती से संबंधित रिक्तियों का विवरण, अर्हता और शर्त इत्यादि आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर दिनांकः 30 जनवरी, 2025 से उपलब्ध होने वाले विज्ञापन में उल्लिखित है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व विज्ञापन का भली-भाँति अवलोकन करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: 315 बोर के तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार
Ad_RCHMCT