बड़ी खबर- उत्तराखंड -यहां हुई पहली बर्फबारी,जोशीमठ में राहत कार्यों में आई बाधा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल के जोशीमठ में जहां पर इस समय भू धसाव हो रहा है और जिसकी वजह से वहां रहने वाले लोगों के ऊपर एक बड़ी आपदा रखी है लेकिन किसी भी सरकार के द्वारा लोगों को लेकर राहत बचाव कार्य किए जा रहे थे किंतु पहली बर्फबारी के चलते यहां पर रह रहे लोगों के ऊपर एक और मुसीबत आन पड़ी है बता दें कि जोशीमठ और केदारनाथ में भारी बर्फबारी हुई है. जोशीमठ में सुबह से ही बर्फबारी हो रही है. यहां बर्फबारी इतनी जबरदस्त है कि गाड़ियां बर्फ की चादर से ढक गई हैं.

जोशीमठ में शुक्रवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जोशीमठ में यहां राहत कार्य में लगे अधिकारियों और निवासियों के लिए समस्या और बढ़ गई है. होटलों-घरों को तोड़ने का काम प्रभावित हो गया है. जानकारी के मुताबिक भारी बर्फबारी के कारण असुरक्षित घोषित किए गए मलारी इन और माउंट व्यू होटलों को तोड़ने का काम रोक दिया गया है. घरों और सड़कों पर बर्फ की चादर बिछ गई है. आसमान से गिरती हुई बर्फ की फाहे बेहद सुंदर लग रही हैं.

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ को बड़ी सफलता: 37 किलो गांजा बरामद, एक गिरफ्तार

न्यूज एजेंसी ने जोशीमठ में हुई बर्फबारी का एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में आसमान से गिरती हुई बर्फ दिख रही है. इसके अलावा ट्विटर पर भी जोशीमठ में हो रही बर्फबारी के कई वीडियोज साझा किये जा रहे हैं, जिनमें बर्फबारी के बाद सड़कों पर बिछी बर्फ की चादर और बर्फ से ढके हुए घरों को देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें 👉  घर में चल रहे सैक्स रैकेट का फूटा भांडा, दो महिलाओं समेत तीन गिरफ्तार

जोशीमठ के अलावा केदारनाथ में भी जोरदार बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ में बर्फबारी के बाद मंदिर ढक गया है और बर्फ की चादर बिछ गई है. एएनआई ने केदारनाथ की बर्फबारी का वीडियो भी जारी किया है जिसमें आसमान से गिरती हुई बर्फ देखी जा सकती है. बर्फबारी बेहद सुंदर लग रही है.

जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध हिल स्टेशन गुलमर्ग में बर्फबारी के बाद सैलानियों की भीड़ बढ़ गई है और होटल एवं रिसोर्ट फुल है. बर्फबारी के बाद होटल कारोबार में भी इजाफा आया है. गौरतलब है कि गुलमर्ग स्नोफॉल की एक्टिविटी के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. सर्दियों में यहां देश के कोने-कोने से सैलानी बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए आते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री आवास में सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया लोकपर्व ईगास

जोशीमठ और केदारनाथ के अलावा भी उत्तराखंड के कई हिल स्टेशनों में बर्फबारी हो रही है और सैलानी बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. उत्तराखंड के साथ ही हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भी बर्फबारी हुई है.

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali