बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस भर्ती परीक्षा की जारी की नई अपडेट,पढ़िये

ख़बर शेयर करें -

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि शहरी विकास विभाग के अन्तर्गत सफाई निरीक्षक परीक्षा-2023 के विज्ञापन दिनांक 08 अगस्त, 2023 के क्रम में मुख्य लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन दिनांक 03 दिसम्बर, 2023 को किया गया था। उक्त परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों से विज्ञप्ति संख्या-294, दिनांक 14 दिसम्बर, 2023 के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन में किये गये दावों के सापेक्ष अभिलेख/प्रमाण-पत्र आयोग कार्यालय में दिनांक 29 दिसम्बर, 2023 तक प्राप्त किये गये।

यह भी पढ़ें 👉  फेमस होने की चाह में खतरनाक तरीके से दौड़ा रहे थे लग्जरी कारें, पुलिस की कार्रवाई, देखें वीडियो

ऑनलाइन आवेदन में किये गए दावों के समर्थन में उपलब्ध कराये गए प्रमाण पत्रों/अभिलेखों की सन्निरीक्षा के उपरान्त मा० आयोग द्वारा प्रश्नगत परीक्षा हेतु दिनांक 10 अप्रैल, 2024 को अनर्ह सूची एवं अधिमानी अर्हता विषयक सूची के संबंध में अभ्यर्थियों को प्रत्यावेदन प्रस्तुत करने के लिए दिनांक 25 अप्रैल, 2024 तक समय प्रदान किया गया, जिसके सापेक्ष अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रत्यावेदनों/अभिलेखों का पुनः परीक्षणोपरांत मा० आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को प्रश्नगत परीक्षा के लिए अभिलेख सत्यापन हेतु औपबन्धिक रूप से अर्ह किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के चार गांवों को मिलेगा सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम पुरस्कार

अर्ह अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन दिनांक 21 एवं 22 अगस्त, 2024 को परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में किया जाना निर्धारित है। अभिलेख सत्यापन कार्यक्रम व अन्य दिशानिर्देश आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर उपलब्ध है। अभ्यर्थीगण अभिलेख सत्यापन सूची का अवलोकन करना सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  लग्जरी कार से शराब की तस्करी करने वाले एक युवक को नैनीताल पुलिस एसओजी ने किया गिरफ्तार

इसके अतिरिक्त अनर्हता सूची दिनांक 10 अप्रैल, 2024 के सापेक्ष अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रत्यावेदनों के निस्तारण संबंधी सूची एवं अनर्हता सूची आयोग की बेवसाइट पर प्रकाशित की गयी है। यह भी सूचित किया जाता है कि अभ्यर्थियों को इस संबंध में डाक के माध्यम से पृथक से सूचना प्रदान नहीं की जायेगी।