Corbetthalchal ukpsc
राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में कर्मशाला अधीक्षक परीक्षा-2024
राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में कर्मशाला अधीक्षक परीक्षा-2024 के अन्तर्गत प्रकाशित विज्ञापन संख्या- A-1/E-2/DR/GPWS/2023-24 दिनांक 21.06.2024 के क्रम में सम्पन्न लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) दिनांक 18.01.2025 व 19.01.2025 के परीक्षा परिणाम दिनांक 04.07.2025 में सफल घोषित अभ्यर्थियों के अभिलेखों की सन्निरीक्षा के उपरान्त “अनर्हता सूची” एवं “अभ्यर्थियों को वरीयता (GATE परीक्षा / स्नातकोत्तर) का लाभ अनुमन्य नहीं किये जाने संबंधी सूची से संबंधित विज्ञप्ति आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित कर दी गयी है। प्रश्नगत परीक्षा से संबंधित अभ्यर्थी उक्त विज्ञप्ति का अवलोकन करना सुनिश्चित करें।
उक्तानुसार अभ्यर्थी दिनांक 20.11.2025 की सांय 6:00 बजे तक डाक द्वारा अथवा अन्य किसी माध्यम से सचिव, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार पिन कोड 249404 एवं अनुभाग की ई-मेल आई०डी० soexamtwo2@gmail.com पर प्रत्यावेदन के साथ अपने दावे की पुष्टि हेतु वांछित प्रमाण-पत्र संलग्न कर प्रेषित कर सकते है। उक्त तिथि के पश्चात प्राप्त प्रत्यावेदनों पर मा० आयोग द्वारा कोई विचार नहीं किया जायेगा।





