बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किये इस परीक्षा के प्रवेश पत्र (Admit-Card), यहाँ करें डाउनलोड

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal.in ukpsc

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या-A-1/DR/S-3/2024, दिनांकः 23 जुलाई, 2024 द्वारा विज्ञापित प्रवक्ता, राजकीय पॉलीटेक्निक एवं सहायक शोध अधिकारी, लोक निर्माण विभाग (समूह ‘ख) परीक्षा-2024 के अन्तर्गत प्रथम चरण की लिखित (मुख्य) परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का आयोजन दिनांक 22 मार्च, 2025 व 23 मार्च, 2025 को दो सत्रों में (पूर्वान्ह 09:00 बजे से मध्यान्ह 12:00 बजे तक तथा अपरान्ह 02:00 बजे से 05:00 बजे तक) किया जाना है। उक्त परीक्षा के अन्तर्गत दिनांक 22 मार्च, 2025 को प्रथम सत्र में प्रवक्ता, सिविल इंजी० व द्वितीय सत्र में प्रवक्ता, मैकेनिकल इंजी० एवं दिनांक 23 मार्च, 2025 को प्रथम सत्र में सामान्य हिन्दी प्रश्न-पत्र केवल सहायक शोध अधिकारी पद के सापेक्ष आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को छोड़कर समस्त तकनीकी एवं गैर तकनीकी ब्रांचों/विषयों हेतु व द्वितीय सत्र में सामान्य अंग्रेजी प्रश्न-पत्र केवल सहायक शोध अधिकारी पद तथा प्रवक्ता, अंग्रेजी हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को छोड़कर समस्त गैर तकनीकी ब्रांचों/विषयों हेतु उत्तराखण्ड राज्य के 05 जनपदों के 05 नगरों के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  03 दिन पूर्व नहर मे डूबी युवती का शव बरामद

उक्त परीक्षा के लिए औपबन्धिक रूप से अर्ह अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र (Admit-Card) दिनांक 08 मार्च, 2025 से आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in से डाउनलोड कर सकते है। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र (Admit-Card) डाक द्वारा पृथक से प्रेषित नहीं किये जायेंगे। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में अंकित महत्वपूर्ण निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  होलिका दहन पर भद्रा का साया, देर रात तक शुभ मुहूर्त