बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस मुख्य परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal विस्तृत विज्ञप्ति

उत्तराखण्ड सचिवालय/ उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, समीक्षा अधिकारी (लेखा) / सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) मुख्य परीक्षा-2024

एतद्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या A-1/E-1/DR/2024-25 दिनांक 27 सितम्बर, 2024 द्वारा विज्ञापित ‘उत्तराखण्ड सचिवालय/उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, समीक्षा अधिकारी (लेखा) / सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा) परीक्षा-2024’ के सापेक्ष सम्पन्न प्रारम्भिक परीक्षा का परिणाम विज्ञप्ति संख्या 35/19/स०अ०/स०स०अ०/ (लेखा)/G-2/2024-25 दिनाक 27 मई, 2025 द्वारा घोषित किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- उत्तराखंड में रोडवेज बस की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

2- उक्तांकित प्रारम्भिक परीक्षा के परिणाम में सफल घोषित अभ्यर्थियों को आयोग कार्यालय की विज्ञप्ति संख्या 99 दिनांक 19 जून, 2025 द्वारा आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से मुख्य परीक्षा हेतु ऑनलाइन विभागवार / पदवार वरीयता एवं मुख्य परीक्षा का शुल्क दिनांक 20 जून, 2025 से 04 जुलाई, 2025 तक भरने एवं दिनांक 10 जुलाई, 2025 को आयोग कार्यालय में उपस्थित होकर अभिलेख सत्यापन कराने हेतु निर्देशित किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  जेल से छूटा और फिर फर्राटाः  हल्द्वानी पुलिस के जाल में फंस गया नशा तस्कर

तत्क्रम में मुख्य परीक्षा का शुल्क जमा करने वाले सभी 73 अभ्यर्थियों को मा० आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा में औपबन्धिक रूप से सम्मिलित किए जाने का निर्णय लेते हुए मुख्य परीक्षा के परिणाम के पश्चात अभिलेख सत्यापन किए जाने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  गर्जिया मेला-गर्जिया में प्रशासन की बैठक: सुरक्षा, पार्किंग और महिलाओं की सुविधा पर विशेष ध्यान

3- औपबन्धिक रूप से अर्ह घोषित 73 अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा का आयोजन निम्नलिखित कार्यक्रमानुसार राज्य के एकमात्र परीक्षा केन्द्र परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड लोक सेवा

Ad_RCHMCT