बड़ी खबर-उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा आयोग ने सहायक अध्यापक प्राईमरी एवं सहायक अध्यापक एल०टी० कम्प्यूटर शिक्षा की परीक्षा की जारी की update

ख़बर शेयर करें -

corbetthalchal uksssc

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या-06/उ०अ०सेoचoआ o/2004 दिनांक 08-11-2024 के क्रम में जनजाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत सहायक अध्यापक प्राईमरी एवं सहायक अध्यापक एल०टी० (कम्प्यूटर शिक्षा के विज्ञापित पदों की दिनांक 02-05-2125 को दो पालियों लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई।

उक्त लिखित परीक्षा के आधार पर आयोग द्वारा दिनांक 08-03-2025 को प्रथम उत्तर कुंजी जारी करते हुए अभ्यर्थियों से दिनांक 10-03-2025 से 14-03-2028 एक उत्तर कुंजी के सापेक्ष ग्रश्नों/उत्तारों के सम्बन्ध में ऑनलाईन आपत्ति प्राप्त की गई।

यह भी पढ़ें 👉  दिल दहला देने वाली घटनाः विवाद में पुत्र ने ली पिता की जान

उपरोक्तानुसार अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों द्वारा निराकरण करने के उपरान्त संशोधित उत्तरकुंजी (Revised Answer Key) एवं लिखित परीक्षा के आधार पर सहायक अध्यापक (प्राईमरी) एवं राहायक अध्यापक एल०टी० (कम्प्यूटर शिक्षा के विज्ञापित पदों के सापेक्ष मा० आयोग द्वारा लिए गये निर्णय के अनुक्रम में निर्धारित अनुपात में अभिलेख सन्निरीक्षा हेतु औपबंधिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेवसाईट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार, यहां सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल

यह औपबंधिक श्रेष्ठता सूची अंतिम चयन परिणाम नहीं है। अंतिम चयन परिणाम अभ्यर्थियों के ऑनलाईन आवेदन-पत्र में किये गये दांवों एवं अन्यर्थियों के विज्ञापित पद के अनुसार यूटीईटी/पी०टी०ई०टी० (प्रथम/द्वितीय) की उत्तीर्ण पात्रता परीक्षा के आधार पर आयोग कार्यालय में निर्धारित तिथि को अभिलेखों की सग्निरीशा के पश्चात् अहं अभ्यर्थियों से उनकी मेरिट के आधार पर कुल पदों के सापेक्ष घोषित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग का चेतावनी संदेश: कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट

अत अभिलेख सन्निरीक्षा हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि अभिलेख सन्निरीक्षा हेतु निर्धारित तिथि समय की जानकारी सीघ्र ही आयोग की वेबसाइट के माध्यम से प्रसारित की जायेगी।

Ad_RCHMCT