बड़ी खबर-(उत्तराखंड) अगले 03 घंटों में (ऑरेंज अलर्ट) नैनीताल, अल्मोडा, रामनगर सहित इन इलाकों में गरज के साथ तेज भारी बारिश की संभावना

ख़बर शेयर करें -

Uttarakhand weather-राज्य मे हो रही भारी बारिश के बीच जक बार मौसम विभाग ने भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  CSR पहल से श्रद्धालुओं को राहत, सीएम ने फ्लैग ऑफ कर भेजे मोबाइल टॉयलेट्स 

अगले 03 घंटों में (ऑरेंज अलर्ट दिनांक 03.09.2025, 08:51 PM बजे से दिनांक 03.09.2025, 11:51 PM बजे तक) जनपद – अल्मोडा, चमोली, नैनीताल, पौडी गढ़वाल और उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों यथा – लैंसडाउन, चौखुटिया, रानीखेत, द्वाराहाट, सोमेश्वर, थलीसेन, मुक्तेश्वर, नैनीताल, रामनगर, काशीपुर, गदरपुर, लालकुआं, रुद्रपुर तथा इनके आस पास वाले क्षेत्रों मे मध्यम वर्षा के साथ गरज/बिजली और तीव्र वर्षा होने की संभावना है।

Ad_RCHMCT