बड़ी खबर-(हल्द्वानी शहर के जीरो जोन) सभी प्रकार के तिपहिया वाहन  प्रतिबंधित,नहीं चलेंगे मुख्य हाईवे मे ई–रिक्शा भी

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल पुलिस ने शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बनाई कार्ययोजना

हल्द्वानी शहर के जीरो जोन में सभी प्रकार के तिपहिया वाहन किए प्रतिबंधित, साथ ही ई–रिक्शा मुख्य हाईवे में भी नही चल सकेंगे

नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कठोर कार्यवाही

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में नैनीताल पुलिस द्वारा जनपद में यातायात जागरूकता और नियमों का पालन कराए जाने तथा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु हर संभव सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में  दिनांक 10-11/ 10/2024 को हरबंस सिंह एसपी ट्रैफिक/क्राइम नैनीताल के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस हल्द्वानी व सीपीयू द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने व प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहन चलाने वाले आटो/ई-रिक्शा चालकों कुल  214 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- समाप्ति की ओर पंचायतों का कार्यकाल, परिसीमन में देरी से चुनाव पर संकट

नैनीताल पुलिस द्वारा हल्द्वानी शहर के इन मार्गों को तिपहिया वाहनों के संचालन हेतु प्रतिबंधित क्षेत्र/जीरो जोन घोषित किया गया है:–

▪️मंगलपडाव टैम्पू स्टैण्ड से सिंधी चौराहे की ओर।

▪️ सरगम टैम्पू स्टैण्ड से हिन्दु धर्मशाला की ओर।

▪️ भोलानाथ टैम्पू स्टैण्ड से कालाढुंगी तिराहा की ओर।

▪️ नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज चौराहा की ओर।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-SSP NAINITAL प्रहलाद नारायण मीणा की सराहनीय पहल "समाधान", अब नहीं लगाने पड़ेंगे कार्यालयों के चक्कर, एक संदेश पर होगा समस्या का निस्तारण

साथ ही जिले की सड़क सुरक्षा समिति द्वारा

हल्द्वानी शहर के मुख्य (हाईवे) नैनीताल रोड, बरेली रोड, रामपुर रोड व कालाढूंगी रोड में ई-रिक्शा संचालन को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है।

आगामी त्योहारों के दौरान संभावित भीड़भाड़ को देखते हुए नैनीताल पुलिस इन प्रतिबंधित क्षेत्रों में लगातार चेकिंग कर तिपहिया वाहनों के आवागमन पर अंकुश लगाने हेतु लगातार चलानी कार्यवाही कर रही है।

नैनीताल पुलिस की हल्द्वानी शहर के प्रभारी यातायात शिवराज सिंह व टीम द्वारा सभी ऑटो/ ई- रिक्शा/टैक्सी, चलाने वाले चालकों को इन प्रतिबंधित क्षेत्रों में वाहन न चलाने तथा उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने हेतु भी अवगत कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी सफलता- नशे का बड़ा सौदागर गिरफ्तार, 1600 इंजेक्शन हुए बरामद

नोट:–नैनीताल पुलिस समस्त ऑटो/ई-रिक्शा / टैक्सी, स्वामी व चालकों से अनुरोध करती है कि निर्धारित स्टैण्ड से ही अपने वाहनों का संचालन करें, रोड में वाहनों को खड़ा न करें और यातायात नियमों का पालन कर हल्द्वानी शहर में सुगम यातायात व्यवस्था बनाने में पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali