रामनगर-वन सुरक्षा बल टीम को बड़ी सफलता,ट्रैक्टर ट्रॉली को बिना अभिवहन पास के सेमल प्रकाष्ठ ले जाते हुए पकड़ा

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-प्रभागीय वन अधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग,उप प्रभागीय वन अधिकारी वन सुरक्षा बल व वन क्षेत्राधिकारी सुरक्षा बल के निर्देशन में सोमवार को वन सुरक्षा बल व काशीपुर रेंज स्टाफ द्वारा गश्त के दौरान छोई मोड़ एक ट्रैक्टर ट्रॉली को बिना अभिवहन पास के सेमल प्रकाष्ठ ले जाते हुए पकड़ा वाहन को दोराहा बैरियर पर खड़ा कर काशीपुर स्टाफ के सुपुर्द किया गया।          

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) सीएम धामी ने इन कर्मियों के हित में लिया बड़ा फैसला

टीम में-अजय कुमार,मनमोहन सिंह, मोहम्मद हसन आदि मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT