चुनावी उठापटक के बाद भाजपा को हल्द्वानी में सफलता, विपक्ष मैदान से बाहर

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में तमाम सियासी उठापटक और अंदरूनी खींचतान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार निर्विरोध जीत हासिल कर ली है। पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी मंजू गौड़ को ब्लॉक प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।

भाजपा के लिए यह जीत आसान नहीं थी। शुरुआत में पार्टी को बगावत का सामना करना पड़ा, जब कुछ कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय रूप से मैदान में उतरने की तैयारी कर ली थी। हालांकि, पार्टी नेतृत्व के प्रयासों से सभी असंतुष्टों को मना लिया गया, जिससे एकजुटता के साथ भाजपा मैदान में उतरी।

यह भी पढ़ें 👉  (उत्तराखंड) नायब तहसीलदार की सीधी भर्ती समाप्त हो : घिल्डियाल

नामांकन प्रक्रिया के तहत मंजू गौड़ ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल किया था, जबकि मीना पांडेय ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया। लेकिन नाम वापसी की अंतिम तिथि को मीना पांडेय ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिससे मंजू गौड़ का निर्विरोध चयन सुनिश्चित हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस परीक्षा को लेकर दी बड़ी अपडेट

इस बारे में जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी एवं हल्द्वानी एसडीएम राहुल शाह ने पुष्टि की कि मंजू गौड़ को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है, क्योंकि नाम वापसी के बाद मैदान में कोई अन्य प्रत्याशी नहीं बचा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-रामनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बने सुशील कुमार

इस जीत के साथ भाजपा ने क्षेत्रीय स्तर पर संगठनात्मक शक्ति और रणनीतिक कौशल का परिचय दिया है। पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जीत को लेकर खुशी और उत्साह का माहौल है।

Ad_RCHMCT