भाजपा की दूसरी सूची जारी, नगर पालिका और पंचायतों में ये होंगे प्रत्याशी

ख़बर शेयर करें -

भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखंड प्रदेश चुनाव समिति ने आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए अपनी द्वितीय सूची जारी कर दी है। इस सूची में नगर पालिका और नगर पंचायत के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है, जो विभिन्न आरक्षण श्रेणियों के तहत चुने गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी

नगर पालिका प्रत्याशी सूची में जोशीमठ, विकासनगर और डीडीहाट नगर पालिकाओं के लिए नाम तय किए गए हैं:

  1. जोशीमठ – श्रीमती सुषना डिमरी (ओबीसी महिला)
  2. विकासनगर – श्रीमती पूजा चौहान गर्ग (अनुसूचित जनजाति)
  3. डीडीहाट – श्री लोकेश सिंह भड़ (अनारक्षित)
यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी

इसके साथ ही, नगर पंचायत प्रत्याशियों की सूची भी जारी की गई है:

  1. पाण्डली गुर्जर – चांदनी (ओबीसी महिला)
  2. रामपुर – परवेज आलम (ओबीसी)
यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी

इस सूची के बाद भाजपा ने आगामी चुनावों में अपनी शक्ति को और मजबूत करने की तैयारी शुरू कर दी है, जिसमें सभी प्रत्याशी अपनी पार्टी की नीतियों के तहत चुनावी मैदान में उतरेंगे।

Ad_RCHMCT