चंपावत में भाजपा का जीत का परचम, कांग्रेस को बड़ा झटका

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के चंपावत जिले में नगर निकाय चुनावों की मतगणना के शुरुआती रुझान भाजपा के पक्ष में सामने आए हैं, जिससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के जिले में चारों नगर निकायों में भाजपा ने पूरी तरह से अपना दबदबा कायम किया है, जबकि कांग्रेस का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी

चंपावत नगर पालिका परिषद में भाजपा की प्रत्याशी प्रेमा पांडे ने 91 वोटों के मामूली अंतर से जीत हासिल की, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी ममता वर्मा ने कड़ी चुनौती दी। कांग्रेस की प्रत्याशी नीमा कठायत को तीसरा स्थान मिला। यह जीत भाजपा के लिए खास मायने रखती है, क्योंकि इस क्षेत्र में कांग्रेस का दावा मजबूत था, लेकिन भाजपा ने उसे हरा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी

लोहाघाट नगर पालिका परिषद में भी भाजपा के गोविंद वर्मा ने रंजीत अधिकारी (कांग्रेस) को हराकर जीत का परचम लहराया। भाजपा का यह विजय सिलसिला यही नहीं रुका, बल्कि टनकपुर नगर पालिका परिषद में भी भाजपा के विपिन वर्मा ने जीत दर्ज की।

नगर पंचायत बनबसा में भाजपा की रेखा देवी ने कांग्रेस के बिजेंद्र कुमार को 75 वोटों से हराया। रेखा देवी ने कुल 1,603 वोट हासिल किए, जबकि कांग्रेस को 1,528 वोट मिले।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(रामनगर) सीएम धामी का ‘डेमोग्राफी चेंज और अतिक्रमण मुक्त उत्तराखंड’ सपना साकार करती नैनीताल पुलिस, एक्शन मोड में SSP NAINITAL मंजुनाथ टीसी

चंपावत में भाजपा ने यह चुनावी जीत साबित कर दी है कि पार्टी का जनाधार मजबूत है, वहीं कांग्रेस इस चुनाव में अपनी पकड़ खोती नजर आई। इस चुनावी परिणाम ने चंपावत में भाजपा की शक्ति को एक बार फिर से मजबूत किया है और कांग्रेस के लिए यह एक बड़ा झटका है।ई है।

Ad_RCHMCT