उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। लापता युवक का शव गंगनहर किनारे नहर पटरी से मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान 24 वर्षीय साहिल पुत्र दीपक भदौरिया के रूप में हुई है, जो खड़खड़ी क्षेत्र का निवासी था। साहिल बीते 26 दिसंबर से लापता था और परिजन लगातार उसकी तलाश कर रहे थे।
यह घटना हरिद्वार जिले के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में सामने आई है। चार दिन बाद शव मिलने की सूचना से परिजन आक्रोशित हो गए। बीती रात वे शव को लेकर ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे और जमकर हंगामा किया। परिजनों ने खड़खड़ी क्षेत्र के कुछ युवकों पर साहिल की हत्या का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की। स्थिति तनावपूर्ण होने पर पुलिस ने समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया है, जहां बुधवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
परिजनों के अनुसार, 26 दिसंबर को साहिल किसी काम से ज्वालापुर आया था, लेकिन इसके बाद घर नहीं लौटा। उसे आखिरी बार ज्वालापुर क्षेत्र में लाल पुल के पास देखा गया था। काफी तलाश के बावजूद जब उसका कोई सुराग नहीं मिला तो 27 दिसंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस और परिजन लगातार उसकी खोजबीन कर रहे थे। इसी दौरान जटवाड़ा पुल के पास गंगनहर किनारे उसका शव बरामद हुआ।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि 26 दिसंबर से लापता युवक साहिल का शव बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो पाएंगे। फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है और जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।




