रामनगर – पहाड़ों और क्षेत्र में हो रही आफत की बारिश ने अपना कहर दिखाना शुरु कर दिया है रामनगर शहर को बल्दिया पड़ाव जहाँ से रामनगर वासियों को पानी की सप्लाई की जाती है वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
कोसी नदी की बाढ़ से रामनगर बल्दिया पडाव पेयजल प्लांट बुरी तरह क्षतिग्रस्त, प्लांट में, बाढ़ का पानी व मलवा घुसा, बिजली के पोल बहे। बल्दिया पढ़ाव आबादी में पानी घुसा वहीं क्षेत्र मे पानी की भी हो सकती है किल्लत।देखिये वीडियो।


