BREAKING-रामनगर मे कार्वेट के पास रिर्सोटों मे घुसा पानी पर्यटकों की कारें हुई जलमग्न,देखिये वीडियो।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर – राज्य मे मौसम विभाग द्वारा बताई गई बारिश का असर अब दिखाई देने लगा है जहाँ तेज बारिश की वजह से राज्य में बहुत नुकसान की सूचना आ रही है तो वहीं राज्य के नैनीताल जिले के रामनगर मे स्थित विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट पार्क घूमने आए पर्यटकों की सैकड़ों कारें हुई जल मग्न रिजॉटों के अंदर घुसा कोसी नदी का पानी।

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ में जल्द ही बनेगा विश्व भारती विश्वविद्यालय का गीतांजलि परिसर -  अजय भट्ट

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में लगातार हो रही आफत की बारिश अब डर पैदा करने लगी है, जिससे कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने से मोहान व ढिकुली क्षेत्र के कई रिजॉर्टों में पानी घुस गया है, पानी भरने के साथ इन रिसोर्टों में रुके पर्यटकों के वाहन भी पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  युवक के घर में जा धमका यूट्यूबर, मारपीट और हंगामा

जिससे सैलानी भी पूरी तरह रिसोर्ट में कैद होने को मजबूर है, क्योंकि कई मार्गों पर भारी बरसात के चलते नाले उफान पर होने से मार्ग अवरुद्ध है और मार्गों पर यातायात अवरुद्ध है। कॉर्बेट पार्क घूमने आए पर्यटक रिजॉर्टों में ही कैद होकर रह गए हैं। सैलानियों के मन में भी नदी नालों को देखकर डर पैदा हो रहा है। कई रिसोर्ट में कोसी नदी के पानी अंदर घुसने से रिजॉर्ट की सामग्रीयां भी कोसी नदी के साथ ही बह गयी है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali