ब्रेकिंग:-150 नशीले इंजेक्शन के साथ 01 नशा तस्कर को ए०एन०टी०एफ० उधमसिंहनगर ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर द्वारा जनपद उधमसिंह नगर की ए. एन.टी.एफ टीम को जनपद उधमसिंह नगर क्षेत्र में नशे के कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।

जिस क्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के निर्देशन में प्रभारी एएनटीएफ के नेत्रत्व में ए.एन.टी.एफ टीम/ थाना पुलिस की टीम द्वारा विलासपुर रामपुर रोड ब्लाक तिराहा मोड पर 01 सन्दिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) शासन ने इन तीन अधिकारियों की समिति की गठित

तो पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम गोरंग मण्डल पुत्र गोलक मण्डल सिंह निवासी ग्राम- खानपुर न0-1 दिनेशपुर उम्र-25 वर्ष जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक के कट्टे में 150 प्रतिवन्धित नशीले इन्जेक्शन व तस्करी में प्रयुक्त मो0सा0 बिना नम्बर स्प्लेण्डर बरामद हुई।

यह भी पढ़ें 👉   सच हुआ ‘ऑपरेशन कालनेमी’ का कमाल, प्रेमजाल का जाल बिछाने वाला गिरफ्तार

पुछताछ में उपरोक्त गोरंग मण्डल द्वारा बताया गया कि मैं यह इन्जेक्शन बिलासपुर से मामू नाम के व्यक्ति से लेकर आया था। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर में FIR NO. 684/2022 धारा- 8/22/60 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी की गई 03 मोटरसाइकिलों समेत 02 शातिर चोर गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्तगण –

गोरंग मण्डल पुत्र गोलक मण्डल सिंह निवासी ग्राम- खानपुर न0-1 दिनेशपुर उम्र 25 वर्ष

बरामद माल –

150 प्रतिवन्धित नशीले इन्जेक्शन मो0सा0 बिना नम्बर स्प्लेण्डर

Ad_RCHMCT