ब्रेकिंग-गंगा जल लेने हरिद्वार आये 3 काँवरिये नहाते समय काफी गहराई में चले गए,एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम ने डूबने से बचाया।।

ख़बर शेयर करें -

HARIDWAR NEWS

एस डी आर एफ डीप डाइविंग टीम ने कांगड़ा घाट हरिद्वार में 3 कावड़ियों को डूबने से बचाया

हर साल कावड़ मेले हरिद्वार में कावड़ियों की सुरक्षा हेतु एस डी आर एफ रेस्क्यु टीम सुरक्षा के दृष्टिगत लगाई जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी की नई पहल से जगेगी देववाणी, 13 गांव बने आदर्श संस्कृत ग्राम

आज दोपहर को कुछ कावड़िये कांगड़ा घाट पर नहाते समय काफी गहराई में चले गए जिसमे 3 काँवड़ियों बचाने की गुहार करने लगे तभी मौके पर उपस्थित एस डी आर एफ के तैराक जितेंद्र सिंह , शिभम व अनिल ने नदी में कूद लगाकर तीनों कावड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाकः सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, नाबालिग को छत से फेंका, भड़का आक्रोश

कावड़िये,
पवन कुमार पुत्र सुरेश कुमार उम्र -17 साल, निवासी लखनऊ

रितिक पुत्र सुरजीत उम्र – 16 साल,निवासी – अम्बाला

दीपक पुत्र संजय कुमार उम्र – 23 बर्ष , निवासी झांझर हरियाणा

Ad_RCHMCT