हल्द्वानी के बनभूलपुरा इलाके का मामला सुप्रीम कोर्ट में गया था जिसके बाद कोर्ट के द्वारा मामले की सुनवाई आज तय की थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा के रेलवे भूमि अतिक्रमण की सुनवाई की अगली तारीख 2 मई 2023 को निर्धारित की है
इसके साथ ही आपको बता दें की सुप्रीम कोर्ट से हल्द्वानी बनभूलपुरा की रेलवे ने 8 हफ्ते का समय मांगा है।
रेलवे के अधिकारियों की बात सुनते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 2 मई को अगली सुनवाई तय कर दी। बता दें की इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में आने वाली 2 मई 2023 को होगी ।
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GirijaParamedical.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-RenaissanceCollege-4.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-TulsiPustakBhandar.jpeg)