BREAKING-500 बैग सरकारी DAP खाद कीमत करीब 06 लाख रुपये चोरी करने वाले 6 गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-कुछ दिन पूर्व रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा प्लाईओवर के नीचे काशीपुर रोड में खड़े ट्रक सं0-UK-06-CA-2386 में रखे हुए 500 बैग सरकारी DAP खाद कीमत करीब 06 लाख रुपये चोरी कर लिए थे।

ट्रक को खाली अवस्था में चोरों ने काशीपुर रोड पर छोड़ दिया था। उक्त सन्दर्भ में वादी मुकदमा ललित कुमार पुत्र कश्मीरी लाल निवासी फ्रैन्डस कॉलोनी रुद्रपुर की ओर से कोतवाली रुद्रपुर में FIR NO-58/22 धारा 379IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत करया गया।

विवेचना आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार के सुपुर्द की गई। उक्त घटना के अनावरण हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सदर रुद्रपुर के निर्देशन में विवेचक उ0नि0 प्रदीप कुमार व एस०ओ०जी० प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध शराब की सप्लाई का बड़ा खुलासा,  गोदाम पर छापा, तीन गिरफ्तार,

उक्त टीमों द्वारा CCTV फुटेजों एंव सर्विलाश व सुरागरसी व पतारसी करते हुए उक्त घटना में सलिप्त चार चोरों को शुक्रवार को बिना नम्बर प्लेटिना मोटर साइकिल सहित काशीपुर रोड फ्लाईओवर के नीचे से गिरफ्तार किया।

जामा तलाशी में उक्त चोर क्रमशः 1-नरपाल सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी शादी नगर हकीरा थाना मिलक खानम जिला रामपुर उ0प्र0 उम्र 22 वर्ष 2- धर्मेन्द्र कुमार पुत्र शान्ति प्रसाद निवासी रटंगा बैरंगनगर थाना खजुरिया जिला रामपुर उम्र 21 वर्ष 3- रामपाल पुत्र चन्द्र पाल निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना बहेडी बरेली उ0प्र0 उम्र 24 वर्ष 4- हर्ष कुमार पुत्र हर्देश कुमार निवासी ग्राम हरैय्या थाना कलडिया नवाबगंज जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार किया।

उक्त चोरों अभियुक्तगणों के पास क्रमश: 1- नरपाल, 2 – धर्मेन्द्र 3- रामपाल के पास से 70-70 हजार रुपये व हर्ष कुमार के पास से 15 हजार रुपये चोरी गये माल को बेचने के हिस्से में आये बरामद हुए।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-सड़क मार्ग बन्द होने की गलत रिपोर्टिंग करने पर एई पीडब्ल्यूडी को जिलाधिकारी की कड़ी फटकार

चारों अभियुक्तों ने पुछताछ में मो०अतीक पुत्र मो०सद्दीक निवासी ग्राम टाहकला थाना मिलक खानम जिला रामपुर उ0प्र0 व भोला मोबाइल न0-9548153185 के साथ मिलकर उक्त चोरी का माल नावेद हसन पुत्र मेंहदी हसन निवासी ग्राम अहमद नगर थाना मिलक खानम जिला रामपुर को 950/ रुपया प्रति कट्टे के हिसाब से बेचने व उक्त बरामदा पैसे उसी खाद चोरी के होने की बात कबुली।

नरपाल सिंह उपरोक्त की निशादेही पर पुलिस एंव एस०ओ०जी० टीमों द्वारा नावेद हसन व मो0अतीक को गिरफ्तार कर नावेद हसन के गोदाम से 496 कट्टे/ बैग DAP सरकारी खाद व मो0 अतीक के हिस्से में आये 29 हजार रुपये नगद व नावेद हसन के पास से 10 हजार रुपये
नगद बरामद कर मुकदमा उपरोक्त में धारा-411/34/120B IPC की वृद्धि की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अलर्ट- फिर बर रहे बारिश के आसार, देखें ताजा अपडेट

अभियुक्त भोला फरार चल रहा है, जिसकी तलाश जारी है। अभियुक्त गणों के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्तगणों से कुल चोरी 500 कट्टे DAP सरकारी खाद में से 496 कट्टे व बटवारे में आये 02 लाख 54 हजार रुपये बरामद किये गये है।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह राठौर, उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट प्रभारी SOG, व0उ0नि0 सतीश चन्द्र कापडी, उ0नि0 सुरेन्द्र प्रताप, उ0नि0 प्रदीप कुमार – प्रभारी चौकी आदर्श कॉलोनी, उ0नि0 तेज सिंह, कानि0 भूपेन्द्र रावत, का0 भूपेन्द्र आर्या, कानि गणेश पाण्डे, कानि0प्रमोद कुमार, कानि0राजकुमार,,कानि०रविन्द्र सिंह, कानि0 संजीव कुमार, का0 ललित कुमार मौजूद रहे।