BREAKING-यहाँ पुलिस को मिली बड़ी सफलता,500 पेटी बीयर किंगफिशर के साथ 1 गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी-आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत पंकज भट्ट नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थानो / चौकी बैरियरो पर संदिग्ध वाहनो/व्यक्तियो की चैकिंग करने के निर्देश दिए गए है।

जिस क्रम में हरबंश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एंव भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के नेतृत्व में कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा अवैध शराब की बिक्री एंव सप्लाई करने वालो के विरूद्ध ठोस कार्यवाही करने हेतु टास्क दिया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  शराब दुकानों पर ओवररेटिंग मामले में जिलाधिकारी ने की ये बड़ी कार्रवाई

जिस क्रम में हल्द्वानी पुलिस द्वारा टाडां बैरियर पर चैकिंग के दौरान वाहन सं0 UK 06 CA 5088 में चालक मुकेश परगाई उपरोक्त को 500 पेटिया बीयर किंगफिशर सहित गिरफ्तार किया गया है।

अभि0 से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि अभि0 द्वारा उक्त बीयर को क्लासिक ट्रेडर्स देहरादून से उनके अल्मोड़ा स्थित गोदाम में सप्लाई हेतु निर्धारित रूट देहरादून- काशीपुर -बाजपुर – कालाढूगी होते हुए अल्मोड़ा जाना था।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर-नशे के इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार

परन्तु उक्त अभि0 के द्वारा वाहन को देहरादून-काशीपुर-रूद्रपुर-हल्द्वानी निर्धारित रूट से अन्यत्र रूट में परिवहन किया जाना पाया गया। उक्त बरामदगी से स्पष्ट है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत मतदाताओ को प्रलोभित किए जाने हेतु उक्त बीयर को निर्धारित रूट से अन्यत्र रूट पर ले जाकर सप्लाई किया जा सकता था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा के इन अभ्यर्थियों के लिए दी अपडेट

जिसे पुलिस द्वारा नाकाम किया गया। अभि0 को जुर्म धारा 60/72 आब0अधि0 के अंतर्गत हिरासत पुलिस में लिया गया है।

पुलिस टीम हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी,उ0नि0 मनोज कुमार प्रभारी चौकी टी पी नगर ,का0 तारा सिंह ,का0 रविन्द्र खाती मौजूद रहे।