ब्रेकिंग-जनपद उधमसिंह नगर, नानकमत्ता डैम में डूबे व्यक्ति के शव को SDRF ने किया रिकवर।।

ख़बर शेयर करें -

SDRF डीप डाइविंग द्वारा जनपद उधमसिंहनगर में नानकमत्ता डैम में दो दिन पूर्व डूबे व्यक्ति के शव को आज दिनाँक 22 दिसम्बर 2021 को रिकवर किया गया।

SDRF टीम को जनपद उधमसिंह नगर के नानकमत्ता डैम में एक बच्चे के डूबने की सूचना प्राप्त हुई थी। SDRF पोस्ट नैनीताल से उप निरीक्षक चंदन सिंह के नेतृत्व में डीप डाइविंग टीम मय राफ्ट सर्चिंग हेतु तत्काल घटनास्थल पर पहुँची।

यह भी पढ़ें 👉  हनुमान धाम: जहां बजरंग बली के नौ स्वरूप और बारह लीलाओं के होते हैं दर्शन

उक्त व्यक्ति दो दिन पहले डैम में डूबा था, जिसकी सर्चिंग लगातार की जा रही थी। परन्तु लापता व्यक्ति का कोई सुराग नही मिल पा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: न्यायालय के निर्देशों के बीच ग्राम प्रधान पर बड़ी कार्रवाई

SDRF टीम द्वारा सर्चिंग की गई, SDRF टीम के कड़ी मशक्कत के बाद उक्त व्यक्ति ,नाम छित्तर सिंह पुत्र बलवंत सिंह उम्र 23 वर्ष, निवासी देवीपुरा पिला गौड़ी नानकमत्ता के शव को घटनास्थल से 500 m दूर से रिकवर किया गया व बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।