BREAKING-ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों से मारपीट व सरकारी कार्य मे बाधा डालने के 04 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

BREAKING-ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों से मारपीट व सरकारी कार्य मे बाधा डालने के 04 आरोपियों को बाजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

गुरुवार को कानि0 1145 नितिन कुमार, कानि0 886 अमित देवरानी बाजार घाट बाजार गेट में शांति व्यवस्था ड्यूटी में मामूर थे।

बाबूराम पुत्र छोटेलाल निवासी वैशाली कॉलोनी थाना आईटीआई उधम सिंह नगर, 2. दान सिंह पुत्र राम चंद्र निवासी ढकिया कला थाना काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर, 3. मोहन सिंह पुत्र हरिकिशन निवासी ढकिया नंबर 1 थाना काशीपुर जनपद उधम सिंह नगर, 4. राजीव पुत्र स्वर्गीय इंद्रजीत सिंह निवासी वैशाली कॉलोनी थाना काशीपुर उधम सिंह नगर द्वारा

यह भी पढ़ें 👉  करवाचौथ की खरीददारी के दौरान चोरी करने वाली बुवा भतीजी महिला चोर गैंग को पुलिस ने चोरी के सामान के साथ किया गिरफ्तार

शराब के नशे में पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज जान से मारने की धमकी देना व सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर मौके पर पुलिस बल पहुँचा तो अभियुक्तगण नशे में चूर होकर मौके पर ही हंगामा कर रहे थे अभियुक्तों को चौकी लेकर जाने का प्रयास किया गया परन्तु नहीं मान जिसके बाद अभियुक्तगणों का मेडिकल करवाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  वफादारी निकली नकली! भरोसे की आड़ में नौकरानी ने कर डाली लाखों की चोरी

गुरुवार को वादी मुकदमा कांस्टेबल 1145 नितिन कुमार की तहरीर के आधार पर थाना बाजपुर जनपद ऊधम सिंह नगर में FIR NO 241/2022 अंतर्गत धारा 189/353/504/506 आईपीसी पंजीकृत किया गया था दौराने विवेचना अभियुक्तगणों द्वारा नशे की हालत में पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में जुए की महफिल पर पुलिस का छापा, चौपाल से उठी सलाखों तक की राह

करना जान से मारने की धमकी देना व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाना पाया गया है जिसके बाद अभियुक्तगणों को उनके जुर्म धारा 189/353/504/506 आईपीसी से अवगत कराते हुए ए हिरासत पुलिस लिया गया था अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Ad_RCHMCT