ब्रेकिंग-रामनगर के लिए अच्छी खबर,लगभग इतने करोड़ की लागत से सड़क चौड़ीकरण के लिए तीन नहरें कवर करने का शासन को भेजा प्रस्ताव,जाम से मिलेगी निजात।।

ख़बर शेयर करें -

चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर -पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की मार्च में घोषणा के बाद सिंचाई विभाग रामनगर ने यातायात के दबाव को कम करने के लिए तीन नहरों को कवर करते हुए रोड चौड़ीकरण करने का का 49.50 करोड़ का बजट बनाकार सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है।

बता दें कि रामनगर में बढ़ते वाहनों के दबाव को कम करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का मार्च में रामनगर में दौरा था, उस वक्त क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट की मांग पर रामनगर की मंगलार रोड, तेलीपुरा रोड व रामनगर से चोरपानी नहर को कवर करते हुए उसमें सड़क निर्माण कर चौड़ीकरण की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बिना बरसात के ठंडी का कहर, जताई जा रही ये आशंका

वही बता दें कि घोषणाओं को अमल में लाते हुए सिंचाई विभाग ने तीनों योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए तैयारियां शुरू की। जिसके बाद एक सर्वे हुआ सर्वे करने के बाद अब इसका बजट का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है। बजट आते ही इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि सड़क चौड़ीकरण होने से जाम से लोगों को निजात मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने एन0आई0 एक्ट के अंतर्गत 01 वारंटी को किया गिरफ्तार

अब रामनगर में सड़क चौड़ीकरण के बाद स्थानीय लोगों को वह बाहर से आने वाले पर्यटकों को टूलेन का लाभ मिल सकेगा। साथ ही कुछ हद तक जाम के झाम से भी लोगों को निजात मिलेगा। वहीं सिंचाई विभाग के मयंक मित्तल ने बताया कि इस योजना में और 49.50 करोड रुपए का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है। जिसका बजट मिलते ही कार्य आरंभ कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसमें 2 किलोमीटर भवानीगंज के कॉर्बेट
किंग्डम होटल से होते हुए ऊटपड़ाव होते हुए चोरपानी चौराहे से ये नहर कवरिंग होते हुए कानिया ढेला रोड पर मिलेगी। इस नहर के कवर होने से भवानीगंज से कानिया, ढेला व सांवलदे जाने वाले यात्रियों को शिवलालपुर चुंगी नही जाना होगा, इससे वाहन स्वामियो का समय और दूरी में कमी आएगी। साथ ही जस्सागांजा नहर में 900 मीटर नहर कवर होगी, इसके साथ ही चिल्लकिया में 500 मीटर नहर कवर के साथ ही इसके ऊपर रोड चौड़ीकरण का कार्य जल्द आरंभ होगा।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali