BREAKING-यात्रियों के लिए खुशखबरी रामनगर से चल रही है, एक और एक्सप्रेस ट्रेन इस तारीख से होगा इसका संचालन,देखिये पूरा टाइम टेबल।।

ख़बर शेयर करें -

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल,

बरेली 24 नवम्बर, 2021- रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 15056/15055 रामनगर-आगरा फोर्ट-आगरा फोर्ट त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस का संचलन रामनगर से 25 नवम्बर, 2021 से दिन प्रत्येक सोमवार, वृहस्पतिवार, शनिवार को तथा आगरा फोर्ट से 26 नवम्बर, 2021 से दिन मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

15056 रामनगर-आगरा फोर्ट त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस 25 नवम्बर, 2021 से दिन प्रत्येक सोमवार, वृहस्पतिवार, शनिवार को रामनगर से 19.50 बजे प्रस्थान कर काषीपुर से 20.25 बजे, बाजपुर से 20.45 बजे, लालकुआॅ से 21.59 बजे, पंतनगर से 22.16 बजे, किच्छा से 22.28 बजे, बहेड़ी से 22.46 बजे, देवरनियाँ से 23.02 बजे, भोजीपुरा से 23.16 बजे, इज्जतनगर से 23.33 बजे, बरेली सिटी 23.51 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.06 बजे, बदायूँ से 00.45 बजे, उझानी से 01.01 बजे, सोरो शूकर क्षेत्र से 01.29 बजे, कागसंज से 02.02 बजे, सिकन्दरा राव से 02.24 बजे, हाथरस सिटी से 02.51 बजे, मथुरा कैंट से 04.00 बजे, मथुरा जं. 04.20 बजे, अछनेरा से 05.00 बजे तथा ईदगाह आगरा से 05.50 छूटकर आगरा फोर्ट 06.55 बजे पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें 👉   उत्तराखंड के दो जिलों को केंद्र सरकार से मिला बड़ा तोहफा

वापसी यात्रा में 15055 आगरा फोर्ट-रामनगर त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस 26 नवम्बर, 2021 से दिन मंगलवार, शुक्रवार एवं रविवार को आगरा फोर्ट से 20.40 बजे प्रस्थान कर ईदगाह आगरा से 20.56 बजे, अछनेरा 21.40 बजे, मथुरा जं. 22.50 बजे, मथुरा कैंट से 23.15 बजे, हाथरस सिटी से 23.50 बजे, दूसरे दिन सिकन्दरा राव से 00.20 बजे, कासगंज से 01.15 बजे, सोरो शूकर क्षेत्र से 01.40 बजे, ऊझानी से 02.15 बजे, बदायॅू से 02.35 बजे, बरेली से 03.33 बजे, बरेली सिटी से 03.48 बजे, इज्जतनगर से 04.08 बजे, भोजीपुरा से 04.23 बजे, देवरनियाँ से 04.37 बजे, बहेड़ी से 04.53 बजे, किच्छा से 05.14 बजे, पंतनगर से 05.26 बजे, लालकुआॅ से 05.50 बजे, बाजपुर से 07.00 बजे, तथा काषीपुर से 07.50 बजे छूटकर दूसरे रामनगर 08.30 बजे पहुचेंगी ।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में अब ऑटो का इंतजार करना हुआ खत्म, रामनगर में हिटो हिट एप लॉन्च

इस गाडी की संरचना में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोचों सहित कुल 14 कोच लगाये जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉   ऑपरेशन लगाम की कार्रवाई पर विवाद, पुलिस पर उत्पीड़न के आरोप

इस एक्सप्रेस गाड़ी के संचलन के फलस्वरूप 05055/05056 रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर विषेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा।

Ad_RCHMCT