BREAKING-विक्रय निर्मित भवन एवज में रूपये 29 लाख 50 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने के संबंध में थाना रामनगर मे हुआ 4 के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-रविवार को थाना हाजा के डाक पैड व वादी रणवीर सिंह भंण्डारी पुत्र श्री तुंगी सिंह हाल नि0 ग्राम गौजानी तह0 रामनगर नैनीताल व स्थायी निवासी ग्राम

सासों पोस्ट मॉसौ थेलीसैण पौडी गढवाल की तहरीर व मा0न्ययालय रामनगर के आदेश पर अन्तर्गत धारा 156(3) सी0आर0पी0सी0 के तहत

यह भी पढ़ें 👉  इटली में नौकरी दिलाने का झांसा, युवक से 11 लाख की ठगी, बेटा विदेश पहुंचा तो हुआ खेल!

अभियुक्त गण – 1-श्रीमती शमीम पत्नी मौहम्मद राशिद सैफी पुत्री की महताब हुसैन निवासी-पुरानी आबकारी बम्बाघेर तह0 रामनगर (नैनीताल)

2- श्रीमती नीमा बिष्ट पत्नी नन्दन सिंह जलाल पुत्री श्री किशन सिंह बिष्ट हाल निवासी – ग्राम ढेला पो0ओ0 ढेला पुलिस चौकी ढेला तह0 रामनगर (नैनीताल)

यह भी पढ़ें 👉  घर दरकने लगे, विस्फोटों ने मचाई तबाही, ग्रामीणों ने बंद कराया रेलवे काम

3-ललित मोहन बिष्ट पुत्र श्री किशन सिंह बिष्ट हाल निवासी – ग्राम ढेला पो0ओ0 ढेला पुलिस चौकी ढेला तह0 रामनगर (नैनीताल)

4-मोहम्मद राशिद सैफई पुत्र श्री सगीर अहमद निवासी – पुरानी आबकारी बम्बाघेर तह0 रामनगर (नैनीताल) द्वारा हमसाज होकर धोखाधडी से वादी को विक्रय निर्मित भवन

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से सीएम का सख्त संदेश — अब नहीं सहेंगे पहचान से खिलवाड़!

के एवज में रूपये 29 लाख 50 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा FIR N0 72/2022 धारा 420 भादवि पंजीकृत किया गया।

जिसकी विवेचना उ0नि0 बी0सी0 मासीवाल द्वारा की जा रही है।

Ad_RCHMCT