ब्रेकिंग-नैनीताल पुलिस का नशे के विरुद्ध अभियान जारी,4 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ युवक गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – प्रीति प्रियदर्शिनी,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद में लगातार नशे के विरुद्ध अभियान जारी है।

शुक्रवार को प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में फ़िरोज़ आलम चौकी प्रभारी दमुवाडुंगा मय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवम चैकिंग के दौरान नीरज गड़िया पुत्र पुष्कर गड़िया निवासी- कमलुवागंजा थाना मुखानी को अपने वाहन कार सँ0- UK04H 3309 (ford fiesta) में 04 गत्ते की पेटियों में 36 बोतल इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की एवं 06 बोतल जिम बीम व्हिस्की (कुल 42 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब जिसकी कीमत लगभग 36360 रु0 हैं ,बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध मदरसों पर सरकार सख्त, जानें क्या बोले मुख्यमंत्री

अभियुक्त के विरुद्ध थाना काठगोदाम में मु0अ0सं0 2280/2021 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। नैनीताल पुलिस का अवैध शराब एवम मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पुलिस को बड़ी सफलता, लाखों की अफीम के साथ दो ‌गिरफ्तार

पुलिस टीम
1-उ0नि0 फ़िरोज़ आलम (प्रभारी चौकी दमुवाडुंगा)
2-कानि0 रवि कुमार