BREAKING-एक बार फिर उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन ने जारी किया बयान,राज्य मे बिजली को लेकर करी यह अपील।।

ख़बर शेयर करें -

BREAKING-एक बार फिर उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन ने जारी किया बयान,राज्य मे बिजली को लेकर करी यह अपील।।

देश मे इस समय बिजली की कटौती को लेकर सभी परेशान हैं, तो वहीं उत्तराखंड राज्य में भी बिजली की कटौती चल रही है।

तो वहीं जैसा कि आप सभी विदित ही हैं कि अंतराष्ट्रीय संकट के कारण गैस एवं कोयले के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि एवं अत्यधिक तापमान इत्यादि कारणों से विद्युत की मांग एवं उपलब्धता में भारी अंतर आ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस परीक्षा की दी बड़ी update, पढ़े

आज दिनांक 01.5.2022 को विद्युत की कुल अनुमानित माँग 45.47 मि०यू० के विरूद्ध अधिकतर समय में पूर्ण उपलब्ता पूर्ण रही है। इसके दृष्टिगत अभी सायं 1800 बजे तक प्रदेश में कोई रोस्टरिंग नहीं की गई है।

मौसम में कुछ परिवर्तन का रुख दिख रहा है जिससे मांग में मामूली कमी दर्ज किये जाने की उम्मीद है। इसके दृष्टिगत दिनांक 02.05.2022 को विद्युत की कुल अनुमानित माँग 46.24 मिठ्यू के विरुद्ध राज्य एवं कन्द्राय पुल से कुल विद्युत की उपलब्धता लगभग 33 मि०यू० है।

यह भी पढ़ें 👉  जन-जन की सरकार का कमाल! पेयजल, सड़क, विद्युत और स्वास्थ्य की समस्याओं का मौके पर हल

इस प्रकार विद्युत की उपलब्धता में कुल कमी 12.78 है। सम्मानित उपभोक्ताओं को सुचारू विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से Energy Exchange के माध्यम से 1207 मिop विद्युत क्रय कर प्राविधानित की गयी है।

इसके पश्चात् माग तथा उपलकाता में 1.12 मि०यू० का अन्तर शेष है।

प्रबन्ध निर्देशक उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन लि० अनिल कुमार ने सम्मानित उपभोक्ताओं प्रदेश की जनता साथ-साथ सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों के विभागाध्यक्षों से घरों एवं कार्यालयों में यथासम्भव विद्युत का बचत के साथ प्रयोग करते हुए

यह भी पढ़ें 👉  सहकारी समिति में बड़ा घोटाला, नैनीताल डीएम के आदेश पर एफआईआर दर्ज

राष्ट्रहित एवं प्रदेश हित में अपना सहयोग प्रदान करने अपील की है। अनिल कुमार ने यह भी बताया कि अन्य राज्यों की तुलना में उत्तराखण्ड राज्य में रोस्टरिंग अत्यन्त कम की जा रही है किन्तु Energy Exchange विद्युत की अधिक दरों एवं पर्याप्त उपलब्धता न होने के दृष्टिगत विद्युत का बचत का महत्व और अधिक बढ़ जाता है।

Ad_RCHMCT