BREAKING-भारी मात्रा मे स्मैक (कीमत लगभग 8 लाख)के साथ 02 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

BREAKING-भारी मात्रा मे स्मैक (कीमत लगभग 8 लाख)के साथ 02 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

77 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत 8 लाख)के साथ 02 आरोपी पुलभट्टा पुलिस की गिरफ्त में।।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद मे चलाये जा रहे नशा मुक्त उधमसिंहनगर अभियान के तहत नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के तहत SOG रुद्रपुर व थाना पुलभट्टा की

संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पुलभट्टा रेलवे क्रासिंग पुल के पास से 02 व्यक्तियो क्रमश:

यह भी पढ़ें 👉  यहां अमीन की संदिग्ध मौत, सिर कुचले शव से इलाके में सनसनी

1- मुकेश कुमार कश्यप उर्फ गुलशन पुत्र भगवान नि० वकैनिया काले खाँ बहेडी बरेली उ०प्र० उम्र 25 वर्ष,

2- मौ0 शाहिद पुत्र अब्दुल सलाम नि0 वार्ड न0 18 नूरी नगर बहेडी बरेली उ० प्र० उम्र 22 वर्ष की जामा तलाशी ली गयी।

तो मुकेश कुमार उपरोक्त के कब्जे से 38 ग्राम व मौ० शाहिद उपरोक्त के कब्जे से 39 ग्राम कुल 77 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, बरामदगी के आधार पर अभि0गणो के विरुद्ध थाना हाजा पर मु0FIR NO.77/2022 धारा 8/21/29 NDPS Act बनाम मुकेश कुमार आदि पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) कक्षा 1 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को दी जायेगी निशुल्क नोटबुक

जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 8 लाख है।अभिOगणो से पूछताछ करने पर जानकारी हुई कि अभिOगण उक्त अवैध स्मैक को शाहरुख पुत्र भाईजान नि० बहेडी जिला बरेली उ०प्र० से कम दामो मे लाकर किच्छा/सिरौली / रुद्रपुर में ज्यादा दामो में बेचकर मुनाफा

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(हल्द्वानी) चाकू से हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, शातिर अपराधी मोहनिया भी शामिल

कमाने की बात बतायी तथा अभिOगणो द्वारा बताये गये व्यक्ति के सम्बन्ध मे जानकारी की जा रही। अभिOगणो की गिरफ्तारी व भारी मात्रा में बरादमगी की जनता द्वारा भूरी-भूरी प्रसंशा की गयी।

जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2000/- रु० ईनाम घोषणा की गयी।

बरामदगी:- 1- कुल 77 ग्राम अवैध स्मैक (38+39)
2- दो अदद मोबाईल फोन व 3-नकद 1360/- रुपये