BREAKING-नाबालिक के साथ दुराचार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

CRIME NEWS

नाबालिक के साथ दुराचार के आरोपी को गदरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

गदरपुर-लगभग एक सप्ताह पूर्व सांय वादी xyz द्वारा थाना गदरपुर में तहरीर दी गई कि दिनांक 21.07.2022 को दिलशाद पुत्र भूरा शाह उर्फ आजम खाँ निवासी करतारपुर रोड गदरपरु जिला उधम सिंह नगर वाला उसकी नाबालिग पुत्री उम्र 13 वर्ष को बहला फुसलाकर ले गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः संदिग्ध हालात में फंदे पर लटके मिले व्यापारी दंपत्ति के शव

जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0 FIR NO. 139/2022 धारा 363/366 IPC बनाम दिलशाद बावत अभियोग पंजीकृत किया गया। चूंकि उक्त अभियोग मे पीडिता नाबालिग बताया गया था।

जिसकी शीघ्र बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी में त्वरित कार्यवाही हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,जनपद ऊधम सिंह नगर के आदेशानुसार तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में 38 वर्षीय व्यक्ति ने उठाया आत्मघाती कदम

पुलिस टीम में द्वारा सुरागरसी व पतारसी तथा तैनात मुखबिर की सटीक सूचना पर इद्रानगर फाटक काँटे के पास हल्द्वानी से अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।

अपहृता पंडिता अभियुक्त के साथ ही थी जिसे बरामद किया गया अपहृता से पूछताछ मे उसके बलात्कार अभियुक्त द्वारा बलात्कार किये जाने की बात सामने आयी है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर मे डंपर विवाद से भड़की कहासुनी, फायरिंग की झूठी सूचना देकर फँसा शिकायतकर्ता

1 अभियुक्त का विवरण
दिलशाद पुत्र भूरा शाह उर्फ आजम खाँ निवासी करतारपुर रोड गदरपुर जिला उधम सिंह नगर
2. बरामद अपहृता
नाबालिग अपहृता उम्र-13 वर्ष को सकुशल बरामद किया गया।

Ad_RCHMCT