ब्रेकिंग-यहाँ महिला का शारीरिक शोषण करने वाले दरिंदे को पुलिस ने किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

झनकईया क्षेत्र में महिला का शारीरिक शोषण करने वाला दरिंदा ,उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में

मंगलवार को थाना झनकईया क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक महिला ने उपस्थित थाना हाज़ा आकर एक किता प्रार्थना पत्र बाबत खुद पुत्री को भगा ले जाना तथा उसकी पुत्री के साथ विगत 5-6 महीने से शारीरिक सम्बन्ध बनाये जाने विषयक लाकर दाखिल किया।

यह भी पढ़ें 👉  छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सजा सुनाई, स्कूल प्रशासन पर भी शिकंजा

वादिनी की इस तहरीर पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 54/2022 धारा 363/366/376 आईपीसी व 5/6 पोक्सो एक्ट बनाम XYZ पंजीकृत कर विवेचना म०एसआई सन्तोषी नेगी के सुपुर्द की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर मे डंपर विवाद से भड़की कहासुनी, फायरिंग की झूठी सूचना देकर फँसा शिकायतकर्ता

विवेचक द्वारा वादिनी व पीडिता के बयान दर्ज कर तत्काल नाबालिंग पीडिता का मेडीकल परीक्षण कराया गया। थाना स्थानीय से तत्काल अभियुक्त को गिरफ्तार किये जाने हेतु टीम का गठन किया गया।

उक्त टीम द्वारा मंगलवार को अभियुक्त को चूका चौकी के सामने पुलिया के पास थाना झनकईया जनपद ऊधमसिंहनगर से गिरफ़्तार किया गया हैं । अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यह परीक्षा परिणाम किया निरस्त, पढ़े

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

मनीष रावल पुत्र यसवन्त सिंह निवासी- बग्गा – 54 थाना झनकईया जनपद- उधमसिंहनगर उम्र-20 वर्ष।

Ad_RCHMCT