BREAKING-रामनगर के पंकज रावत की “को होली” एल्बम ने यूट्यूब में मचाई धूम।।

ख़बर शेयर करें -

रामनगर के पंकज रावत की को होली एल्बम ने यूट्यूब में मचाई धूम।।

चन्द्रशेखर जोशी
को होली एल्बम ने यूट्यूब में मचाई धूम आजकल रामनगर के पंकज रावत द्वारा निर्देशित की गई एल्बम को होली का कुमाऊनी गाना उत्तराखंड के युवाओं की पहली पसंद बना है

यह भी पढ़ें 👉  होली के अवकाश को लेकर जारी हुआ ये आदेश

जिसे अपनी सुरीली आवाज दर्शन फर्सवाण ने दी है, जिसमें अभिनय की भूमिका आकाश नेगी व दिव्या नेगी ने बखूबी निभाई है जिसके बेहतरीन दृश्य कैमरामैन युद्धवीर सिंह नेगी द्वारा कैद किए गए हैं।कोरियोग्राफर अंकुश सकलानी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  होली पर 15 मार्च को अवकाश पर कर्मचारियों ने प्रशासन का किया आभार व्यक्त


आपको बता दें कि यूट्यूब मे को होली एल्बम ने धूम मचाई है अब तक 15000 से ज्यादा लोगो द्वारा इस गाने को देखा जा चुका है काफी लोगो द्वारा इस गीत को पसंद किया जा रहा ,इसे नैनीताल पंगोट की हसीन वादियों मैं शूट किया गया है।