ब्रेकिंग-नाबालिक बालक को थाना मुखानी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर परिजनों के किया सुपुर्द।।

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी – शनिवार को समय साय 4:25 बजे बालक लक्ष्य पवार पुत्र सुंदर सिंह पवार निवासी अन्नपूर्णा बिहार छड़ेल मुखानी जनपद नैनीताल उम्र 13 वर्ष अपने घर से बिना बताए कहीं चला गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी हिंसा मामले में 22 और आरोपियों को हाईकोर्ट से जमानत

जिसकी गुमशुदगी की सूचना उसके परिजन K, N, पंत निवासी अन्नपूर्णा बिहार मुखानी द्वारा दिनांक 4/12 /2021 की रात्रि करीब 9:00 बजे चौकी आर0टी0ओ0 को दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः होली और जुम्मा एक ही दिन होने पर नमाज के लिए पुलिस की ये अपील

संजीत राठौड़ चौकी प्रभारी आर0टी0ओ0 के द्वारा मय पुलिस बल के अलग-अलग दो टीमें गठित कर थानाध्यक्ष मुखानी कविंद्र शर्मा के निर्देशन में बालक की तलाश तत्काल प्रारंभ की गई। कड़ी मेहनत एवं प्रयासों के बाद गुमशुदा उपरोक्त को आज दिनांक 05/12 /21 की प्रातः करीब 7:00 बजे सकुशल हल्दु पोखरा क्षेत्र से बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-उत्तराखंड मे दर्दनाक हादसा, चार की मौत