BREAKING-ढाई माह की बच्ची को छीनकर भागने का मामला पुलिस ने किया खुलासा,पढ़ कर रह जाओगे दंग क्या था मामला।।

ख़बर शेयर करें -

दो दिन पूर्व सरनजीत कौर पत्नी सतविन्दर सिह निवासी रजपुरा न0 01, थाना गदरपुर उधमसिंहनगर ने उपस्थित थाना आकर अपनी ढाई माह की बच्ची नाम परी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा छीनकर अपने साथ ले जाने की सूचना दी। सूचना पर तत्काल ही उच्चचाधिकारियो को अवगत कराया गया तथा मामले की गम्भीरता को देखते हुए।

त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा सरनजीत कौर उपरोक्त को साथ लेकर घटना स्थल के आसपास लोगो से पूछताछ व लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज का अवलोकन किया गया तो सीसीटीवी कैमरे मे सफेद कुर्ता पायजामा व मास्क पहना हुआ एक व्यक्ति दिखाई दिया जिसकी तस्दीक सरनजीत कौर द्वारा अपनी पुत्री को छीन कर ले जाने वाले व्यक्ति के रूप में की ।

तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरो की रिकॉडिंग की गहनता से अवलोकन किया तो उक्त सफेद कुर्ता पायजामा पहना व्यक्ति सरनजीत कौर उपरोक्त के साथ ही घूमता हुआ व स्थानीय रेस्टोरेन्ट मे साथ बैठकर खाना खाते हुए दिखाई दिया व पूछताछ में घटनास्थल के आस-पास के लोगो ने किसी प्रकार का शोर शराबा व घटना की जानकारी का होना नहीं बताया। जिस कारण उपरोक्त समस्त प्रकरण संदिग्ध प्रतीत हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उत्तराखंड दौरा: तैयारियों का शोर तेज़

अतः उक्त महिला से शख्ती पूछताछ की गयी तो, यह तथ्य सामने आया कि सरनजीत कौर उपरोक्त का विवाह सतविन्दर सिह उपरोक्त के साथ वर्ष 2015 में हुआ था तथा दोनों की दो पुत्रियां पुषप्रीत कौर उम्र 5 वर्ष, जसप्रीत कौर उम्र- 03 वर्ष हुई। सतविन्दर सिह उपरोक्त ड्राईवरी का कार्य करता था तथा अपनी पत्नी सरनजीत कौर व अपनी दोनों बच्चियों के साथ अपने ससुराल ग्राम मुबारिकपुर थाना नौगांव, जिला अलवर, राजस्थान में रहता था। वर्ष 2017-18 में सतविन्दर सिंह की बिमारी के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद व मन-मुटाव के चलते सरनजीत कौर अपने दोनों बच्चों के साथ अपने मायके मुबारिकपुर में ही रहने लगी।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- उत्तराखंड में रोडवेज बस की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

जबकि सतविन्दर सिंह रजपुरा नं0 01 थाना गदरपुर जिला उ0सि0नगर में आकर रहने लगा। इसी दौरान सरनजीत कौर उपरोक्त का अपने गांव में ही रहने वाले टीटू पुत्र फकीर चन्द्र के साथ प्रेम प्रसंग चलने लगा तथा सरनजीत कौर उक्त टीटू के साथ गणेश बिहार थाना शिवजीपार्क जिला अलवर में रहने लगी व इस दौरान दोनों की पुत्री परी उम्र ढाई माह का जन्म हुआ। पारिवारिक सदस्यों की मध्यस्था व बच्चों के भविष्य की बातों को लेकर पुनः माह नवम्बर 2021 में सरनजीत अपनी तीनों पुत्रियों के साथ आकर अपने पति सतविन्द्र के साथ उसके निवास स्थान रजपुरा नं0 01 थाना गदरपुर उ0सि नगर में रहने लगी।

इस दौरान टीटू उपरोक्त द्वारा सरनजीत कौर पर अपनी पुत्री परी को वापस देने का दबान बनाया जाने लगा तथा इसी कारण दिनांक 17/12/2021 को टीटू उपरोक्त अपनी पुत्री परी को लेने गदरपुर आया था व सरनजीत कौर अपनी परी के साथ टीटू से गदरपुर में मिली थी तथा सहमति से परी को लालन पालन हेतु टीटू के सुपुर्द किया था। तथा टीटू परी को लेकर अपने घर गणेश बिहरा थाना शिवाजीपार्क अलवर राजस्थान के लिये चले गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः इस इलाके में गुलदार ने ग्रामीण को मार डाला

व्यक्ति द्वारा बच्ची (परी) को छीनकर ले जाने की झूठी कहानी गढ़ी थी जबकि सरनजीत कौर द्वारा परी को अपनी मर्जी से लालन पालन हेतु टीटू को देने की बात प्रकाश में आई है। परी उपरोक्त को पुलिस टीम द्वारा गणेश बिहार थाना शिवाजीपार्क अलवर राजस्थान से कल दिनांक 18/12/2021 को देर रात सकुशल बरामद किया गया है। सम्पूर्ण प्रकरण असत्य पाये जाने के कारण प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम -SHO विजेन्द्र शाह थाना गदरपुर, SI सुनील सुतेडी चौकी प्रभारी,SI प्रकाश भट्ट थाना गदरपुर, कानि0 269 इमरान थाना गदरपुर,कानि0 75 कैलाश चन्द्र थाना गदरपुर उपस्थित रहे।

Ad_RCHMCT