BREAKING-10 तमंचे व 22 कारतूस के साथ एक महिला समेत तीन व्यक्ति गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

वरिष्ट पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत जनपद ऊधम सिह नगर से लगती हुई अन्य जनपद व राज्य की विभिनन्न सीमाओ पर बैरियर स्थापित कर निर्वाचन पर प्रभाव डालने वाले पदार्थो अबैध मादक पदार्थो व अवैध असलहा के सम्बन्ध में गहनता से चैकिंग करने हेतू आदेशित किया गया था।

उक्त आदेश का अनुपालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक नगर व अपराध द्वारा समय-समय पर दिशा-निर्देशन दिये गये उक्त आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी सितारगंज के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में थाना पुलभट्टा से लगती हुई जनपद बरेली की सीमाओ के विभिन्न रास्तो पर वैरियर स्थापित कर अलग-अलग टीमो द्वारा अवैध मादक पदार्थो व अवैध असलहो की बरामदगी हेतू गहनता से चैकिगं अभियान चलाये जाने के दौरान सीमाओ में कार्यवाही करते हुये आज दिनाँक 14/01/2022 को एक स्लेटी रंग की ईको कार रजि० न० UP25CY 3696 आती हुई दिखाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में पूर्व अर्द्धसैनिक सम्मेलन : मुख्यमंत्री धामी ने लगाई घोषणाओं की झड़ी

जिसे पुलिस टीम द्वारा वैरियर लगाकर रोकने का प्रयास किया तो ईको कार चालक द्वारा कार को पीछे मोड कर भागने का प्रयास किया गया किन्तु पुलिस टीम द्वारा ईको कार को भागने का मौका दिये बगैर बार्डर पर ही पकड लिया ईको कार में कार चालक के अतिरिक्त एक महिला व एक पुरुष कुल 03 व्यक्ति सवार थे जिनकी तलाशी में कुल 10 तंमचे व 22 कारतूस बरामद हुये जिसे विधान सभा चुनाव को देखते हुये डिमांड होने पर किच्छा क्षेत्र में उचित दामो पर बेचने के लिए ले जाना बताया।

यह भी पढ़ें 👉  बुलेट की तेज आवाज़ से शुरू हुआ विवाद, दो समुदायों में तनाव—इलाके में पुलिस तैनात

बरामदगी के आधार पर 03 अभिOगणो को धारा 3/25 आम्स के तहत समय 10.55 बजे गिरफ्तार कर बाद आवश्यक कार्यवाही थाना पर थाना पुलभट्टा पुलिस टीम द्वारा मु० FIR NO 08/2022 धारा 3/25 A Act बनाम मतलूब खान आदि पंजीकृत किया गया। अवैध असलहो की धरपकड हेतु थाना पुलभट्टा पुलिस का अभियान जारी है। अभियुक्तगण मतलूब खान आदि उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशी हेतु भेजा जा रहा है।

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त:

1- मतलूब खान पुत्र बुन्दन खान निवासी वार्ड नं0 06 मौहल्ला कागर थाना शेरगढ जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) उम्र 37 वर्ष ।
2- राकेश कुमार पुत्र जागन लाल निवासी कस्वा शेरगढ वार्ड नं0 01 थाना शेरगढ जिला
बरेली (उत्तर प्रदेश) उम्र 24 वर्ष – 3- xyz पत्नी राकेश कुमार निवासी वार्ड नं0 01 कस्वा शेरगढ जिला बरेली (उत्तर प्रदेश) उम्र 24 वर्ष कारतूस

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) नाबालिगों के यौन उत्पीड़न के आरोपी शिक्षक को पुलिस ने बिजनौर से किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बरामदगीः

1-12 बोर के 03 तंमचे मय 14 कारतूस
2-315 बोर के 07 तंमचे मय 08 कारतूस
3 कुल 10 तंमचे व 22 कारतूस 4- एक ईको कार
5-03 अदद एंरायड मो0 फोन 6-पैसे 10,700/

पुलिस टीम :

1 थानाध्यक्ष राजेश पाण्डेय थाना पुलभट्टा – 2-उपनिरीक्षक अर्जुन गिरी थाना पुलभट्टा 3- उपनिरीक्षक नीमा बोहरा थाना पुलभट्टा – 4- कानि0 449 ना0पु0 ललित कुमार थाना पुलभट्टा 5- कानि0 739 ना0पु0 महेन्द्र सिंह थाना पुलभट्टा – 6-म0का0 761 ना0पु0 हेमा मेहता- थाना पुलभट्टा 7- पी0आर0डी0 राकेश कुमार थाना पुलभट्टा

Ad_RCHMCT