BREAKING-उधम सिंह नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,फायरिंग करने वाले ₹20000 के इनामी बदमाश को पुलिस ने पंजाब से किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

CRIME NEWS

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंह नगर के द्वारा अपराध पर नियंत्रण हेतु प्राथमिकता के आधार पर जनपद के समस्त थाना पुलिस एवं एस० ओ० जी० टीम को ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सक्रिय अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।

उक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर के निर्देशन में एस० ओ०जी० प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में वांछित एवं ईनामी अभियुक्त गुरबाज सिंह उर्फ माडु पुत्र प्रीतम सिंह निवासी कलकत्ती थाना गदरपुर जनपद उधमसिंह नगर की गिरफ्तारी हेतु एस० ओ०जी० एवं थानों की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नाम बदलकर किशोरी से मिलने पहुंच गया रिहान, इस तरह चढ़ा हत्थे

उक्त टीम द्वारा मंगलवार को थाना गदरपुर के FIR No. 66/21, 67/21, 69/21. 70/ 21 अन्तर्गत धारा 379/411 भादवि व थाना केलाखेड़ा के FIR NO. 29/21. 30/21 अन्तर्गत धारा 379/411 भादवि व थाना नानकमत्ता के FIR NO. 55/21 धारा 186/353/212/504/506 भादवि के वांछित एवं व 20 हजार रुपये के ईनामी अभियुक्त गुरबाज सिंह उर्फ माडु पुत्र प्रीतम सिंह निवासी कलकत्ती थाना गदरपुर जनपद उधमसिंह नगर को मुखबिर की सूचना पर पंचायती बस्ती को जाने वाली सड़क थाना सिटी जलालाबाद जिला फाजिल्का पंजाब से गिरफ्तार से किया गया।

अभि0 गुरबाज सिंह उर्फ मांडु उपरोक्त द्वारा उसकी गिरफ्तारी के लिए गयी हुई संयुक्त पुलिस टीम पर दिनांक 24/03/2021 की ग्राम बिचुवा थाना नानकमत्ता में फायरिंग की गयी थी और वही तमंचा अपने घर कलकत्ती थाना गदरपुर के किचन की छत के नीचे छुपा कर रखा था।

यह भी पढ़ें 👉  युवक के घर में जा धमका यूट्यूबर, मारपीट और हंगामा

जो आज इसके द्वारा पुलिस टीम को बरामद कराया जिस आधार पर अभियुक्त गुरबाज सिंह उर्फ माडु के विरुद्ध थाना गदरपुर में FIR NO. 137/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पूछताछ में अभि0 गुरबाज सिंह उर्फ माडु उपरोक्त द्वारा बचपन से ही अपराधिक कार्यों में लिप्त होना तथा पुलिस पर फायरिंग की घटना के बाद अपनी बहिन सीमा के घर जिन्द हरियाणा चला गया वहां विवाद होने पर फिर मैं अपनी दूसरी बहिन सिमरन के घर पंचायती बस्ती थाना सिटी जलालाबाद जिला फाजिल्का पंजाब में रहने की बात कबूली। अभियुक्त को मा० न्यायालय रुद्रपुर में पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  अच्छी खबर-हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज व कैंसर संस्थान को मिली 11 और फैकल्टी

गिरफ्तार अभियुक्त

गुरबाज सिंह उर्फ माडु पुत्र प्रीतम सिंह निवासी कलकत्ती थाना गदरपुर जनपद उधमसिंह नगर ।

बरामदा माल

  1. एक अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस, 01 अदद खोखा 315 बोर
Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali