चलते मोबाइल टावर से बीटीएस तार और जीपीएस कनेक्टर चोरी, टावर बंद होने पर खुला राज, एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। चोरों ने चलते मोबाइल टावर से बीटीएस तार और जीपीएस कनेक्टर चोरी कर लिए। टावर बंद होने पर इस घटना का पता चला। इस मामले में पुलिस ने माल के साथ चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- गड्ढे में पड़ा मिला लापता टैम्पो चालक का शव, हत्या की आशंका

पुलिस के अनुसार उजाला नगर में जीटीएल इन्फा इन्स्ट्रक्चर कम्पनी का टावर लगा हुआ है। जब 2 जुलाई को टैक्नीशियन  रवि कान्त निवासी लालडांठ टावर में पहुंचा तो उसमें से डिजी बैट्री का 2 मीटर तार, 4 मीटर जियो का बीटीएस का तार, जीपीएस कनैक्टर गायब मिला।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पालिका परिसर में पुस्तकालय बनाने की मांग

इस मामले में बनभूलपुरा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। इस बीच पुलिस के हाथ सफलता लग गई। पुलिस ने चोर जिशान पुत्र गुड्डू निवासी मलिक का बगीचा को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। 

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali