उपचुनाव- आज शाम तक उठ सकता है कांग्रेस के प्रत्याशी के नाम पर से पर्दा

ख़बर शेयर करें -

इस बार नई हॉट सीट का दर्जा चंपावत को मिला है। सीएम धामी यहां से उपचुनाव लड़कर विधायक के रूप में सदन जाना चाहते हैं मगर कांग्रेस इसका विपरीत चाहती है।


मुख्यमंत्री को टक्कर देने के लिए कांग्रेस कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। वो बात अलग है कि अभी तक पार्टी ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। अब कहा जा रहा है कि गुरुवार की शाम तक प्रत्याशी के चेहरे पर से पर्दा उठ जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल जिला पंचायत चुनाव में बवाल! हाईकोर्ट में सुनवाई जारी

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि चंपावत उपचुनाव के लिए गुरुवार को प्रत्याशी की घोषणा हो जाएगी। बता दें कि उपचुनाव की अधिसूचना भी जारी हो चुकी है। 31 मई को वोटिंग होनी है।

यह भी पढ़ें 👉  युवती के साथ बलात्कार करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

इस सीट पर भाजपा के विधायक कैलाश गहतोड़ी सीएम धामी के लिए सीट छोड़ चुके हैं।

बुधवार को भी माहरा ने उपचुनाव को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं से वार्ता की। दूरभाष पर उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से भी वार्ता की। करन माहरा का कहना है कि प्रत्याशी सामूहिक रूप से चुना गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी खटीमा की तरह सीएम धामी को चंपावत से भी हराएगी।

यह भी पढ़ें 👉  कोटाबाग में फायरिंग से दहशत, अज्ञात युवक ने मचाया हड़कंप

अब सारी नजरें कांग्रेस के ऊपर हैं। कांग्रेस मजबूती से लड़ने की बात कर रही है लेकिन ये लड़ाई कितनी मजबूत या कांटे की होगी, ये तो गुरुवार तो प्रत्याशी का पता लगने के बाद ही अंदाजा होगा।

Ad_RCHMCT