बड़ी खबर-यहां से उपचुनाव लगेंगे धामी-सूत्र।।

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को 6 महीने के भीतर विधानसभा का सदस्यता ग्रहण करना है ऐसे में सीएम के उपचुनाव को लेकर चर्चाएं भी तेज हो गई हैं बताया जा रहा है कि सीएम चम्पावत विधानसभा क्षेत्र से ही लड़ेंगे।

सूत्रों की मानें तो यह बात लगभग तय हो गई है सीएम पुष्कर सिंह धामी चंपावत से चुनाव लड़ेंगे इस पर अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान को करना है । विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सबसे पहले सीएम धामी के लिए सीट छोडऩे का ऐलान किया था।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद- अनियंत्रित कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, युवक की मौत


जानकारों की मानें तो चंपावत सीट मुख्यमंत्री के लिए सबसे सुरक्षित सीट है क्योंकि उनकी परंपरागत विधानसभा खटीमा से लगा हुआ क्षेत्र है। साथ ही विधानसभा के मैदानी क्षेत्र बनबसा व टनकपुर क्षेत्र में पिथौरागढ़ जनपद के रहने वाले मतदाताओं की संख्या काफी अधिक है।

सीएम के चम्पावत से उप चुनाव लडऩे की खबरें इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल हो रही हैं। लोग सीएम के लिए सीट छोडऩे पर विधायक का आभार भी जता रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  अवैध मदरसों पर सरकार सख्त, जानें क्या बोले मुख्यमंत्री

हालांकि अभी इस बात की घोषणा न तो सीएम ने की है और न ही विधायक ने इस बात पर मुहर लगाई है लेकिन आम जनता में चर्चाओं ने बल दे दिया है।


सूत्रों की माने तो विधायक कैलाश गहतोड़ी इसी हफ्ते इस्तीफा दे सकते हैं, लेकिन विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अभी इस बात का कोई ऐलान नहीं किया है।

उनका कहना है कि सीएम चम्पावत सीट से चुनाव लड़ते हैं तो उनका स्वागत है यहां की जनता चाहती है कि सीएम वहां से चुनाव लड़े। मुख्यमंत्री धामी के चंपावत दौरे के बाद से ही कयास लगाए जाने लगे जाने लगे हैं की धामी चंपावत से चुनाव लड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः चार मजदूरों को  रौंदने वाली मर्सिडीज कार  खाली प्लॉट से बरामद


सोशल मीडिया में भी सीएम के चंपावतसे चुनाव लड़ने की चर्चाएं चल रही है।हालांकि अभी इस बात की घोषणा न तो सीएम ने की है और न ही विधायक ने इस बात पर मुहर लगाई है