Corbetthalchal-रामनगर पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर की एनसीसी कैडेट अंजलि गोस्वामी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में कजाकिस्तान में प्रतिभाग हेतु चयनित हुई है। बता दें कि रामनगर महाविद्यालय में 24 यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी अल्मोड़ा की सब यूनिट संचालित है।
एएनओ लेफ्टिनेंट कृष्णा भारती ने बताया कि सीनियर अन्डर ऑफिसर अंजलि गोस्वामी का चयन विभिन्न मानकों एवं प्रतियोगिताओं को उत्तीर्ण करने के उपरान्त हुआ है। अंजलि की इस उपलब्धि पर प्रभारी प्राचार्य प्रो.एस.एस.मौर्या,24 यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी अल्मोड़ा के कमान्डिंग ऑफिसर कर्नल मनोज कुमार काण्डपाल, एएनओ लेफ्टिनेंट(डॉ.) कृष्णा भारती,79 यूके बटालियन के एएनओ लेफ्टिनेंट (डॉ.) डी.एन.जोशी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर प्रो.अनुमिता अग्रवाल,प्रो.अनीता जोशी, डॉ.लवकुश चौधरी, डॉ.प्रमोद जोशी, डॉ.लोतिका अमित, डॉ.अनुराग श्रीवास्तव,सूबेदार मेजर दीपेन्द्र सिंह व देवेन्द्र सिंह आदि ने अंजलि गोस्वामी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बता दें कि कैडेट अंजलि आरडीसी 2025 में भी प्रतिभाग कर चुकी है।
कारगिल विजय दिवस दिनांक 26 जुलाई 2025 को डीजी एनसीसी द्वारा अंजलि को एनसीसी निदेशालय देहरादून में पोटेंशियल केन्डीडेट टू बी एन ऑफिसर इन डिफेंस फोर्सेज अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।


