मजदूर दिवस पर कार्यक्रम को लेकर चलाया अभियान……………………

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-मजदूर दिवस 1 मई के कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर मई दिवस आयोजन समिति ने व्यापक अभियान छेड़ दिया है।अभियान के तहत आयोजन समिति की टीम ने विद्यालयों,कार्यालयों और फैक्ट्रियों में मजदूरों,कर्मचारी शिक्षकों से व्यापक संपर्क किया।

ऐसे ही एक जनसंपर्क अभियान के तहत वन विभाग में एक गेट मीटिंग की गई।गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए कर्मचारी शिक्षक संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष नवेंदु मठपाल आज हम सभी को सरकार की निजीकरण की नीतियों के खिलाफ एकजुट हो सड़कों पर उतरना ही होगा।सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के कारण ही हमें पुरानी पेंशन से बाहर कर दिया गया।ठेकाकरण,बेरोजगारी का बढ़ना बहुत ही खतरनाक है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी सफलता- नशे का बड़ा सौदागर गिरफ्तार, 1600 इंजेक्शन हुए बरामद

आयोजन समिति के संयोजक चंद्रबलभ छिमवाल ने जानकारी दी कि 1 मई को सांय 5 बजे से संघ भवन फॉरेस्ट कंपाउंड से जुलूस निकलेगा जो शहर की प्रमुख गलियों से होता हुआ शहीद चौक लखनपुर में जनसभा के साथ समाप्त होगा।टीम ने वन विभाग,वन निगम ,लो नि वि,सिंचाई विभाग ,तहसील कार्यालय के साथ साथ विभिन्न विद्यालयों में भी संपर्क किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस भर्ती परीक्षा का शारीरिक अर्हता एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा परिणाम

अभियान में नवेंदु मठपाल,चंद्र बल्लभ छिमवाल,रोहित रुहेला,राज पांडे,बालकृष्ण चंद,सुभाष गोला, मयंक सुयाल,चंदन बिष्ट,सी पी खाती, पीयूष शर्मा,रोहित आदि मौजूद रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali