मजदूर दिवस पर कार्यक्रम को लेकर चलाया अभियान……………………

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-मजदूर दिवस 1 मई के कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर मई दिवस आयोजन समिति ने व्यापक अभियान छेड़ दिया है।अभियान के तहत आयोजन समिति की टीम ने विद्यालयों,कार्यालयों और फैक्ट्रियों में मजदूरों,कर्मचारी शिक्षकों से व्यापक संपर्क किया।

ऐसे ही एक जनसंपर्क अभियान के तहत वन विभाग में एक गेट मीटिंग की गई।गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए कर्मचारी शिक्षक संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष नवेंदु मठपाल आज हम सभी को सरकार की निजीकरण की नीतियों के खिलाफ एकजुट हो सड़कों पर उतरना ही होगा।सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के कारण ही हमें पुरानी पेंशन से बाहर कर दिया गया।ठेकाकरण,बेरोजगारी का बढ़ना बहुत ही खतरनाक है।

यह भी पढ़ें 👉  आदि कैलाश मार्ग पर फंसे यात्रियों का मुख्यमंत्री के निर्देशों पर हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू,वीडियो

आयोजन समिति के संयोजक चंद्रबलभ छिमवाल ने जानकारी दी कि 1 मई को सांय 5 बजे से संघ भवन फॉरेस्ट कंपाउंड से जुलूस निकलेगा जो शहर की प्रमुख गलियों से होता हुआ शहीद चौक लखनपुर में जनसभा के साथ समाप्त होगा।टीम ने वन विभाग,वन निगम ,लो नि वि,सिंचाई विभाग ,तहसील कार्यालय के साथ साथ विभिन्न विद्यालयों में भी संपर्क किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में उफान पर आई गौला नदी, पुल को बढ़ा खतरा

अभियान में नवेंदु मठपाल,चंद्र बल्लभ छिमवाल,रोहित रुहेला,राज पांडे,बालकृष्ण चंद,सुभाष गोला, मयंक सुयाल,चंदन बिष्ट,सी पी खाती, पीयूष शर्मा,रोहित आदि मौजूद रहे।