पटवारी भर्ती के लिये अभ्यर्थियों का सैलाब हल्द्वानी बस स्टेशन पर उमड़ा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कुमाऊँ के प्रवेश द्वार हल्द्वानी बस स्टेशन पर सुबह 5 बजे से उत्तराखंड के विभिन्न जगहों से आये अभ्यर्थियों का सैलाब उमड़ पड़ा।

बता दें कि पटवारी भर्ती के लिये 12 फरवरी को कुमाऊं के पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा,रानीखेत के अलग-अलग स्कूलों में परीक्षा आयोजित होनी है। जिससे हल्द्वानी स्टेशन  में अभ्यार्थियों बड़ी संख्या में पहुंच गये। पटवारी परीक्षा को लेकर हल्द्वानी डिपो के सहायक महाप्रबंधक सुरेंद्र सिंह बिष्ट व वरिष्ट केंद्र प्रभारी इंद्रा भट्ट ने पूरी तैयारी से अलग-अलग जगह के लिये बसों की पर्याप्त व्यवस्था कर रखी थी। जिससे हल्द्वानी स्टेशन पर कोई भी समस्या नहीं बन पाई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन का अभियान, व्यापारियों में हड़कंप

सहायक महाप्रबंधक सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने सभी डिपो की बसों की  कमान अपने हाथ पर लेकर उनको समय-समय पर सभी स्थानों को रवाना किया। कुमाऊं के अलग-अलग डिपो हल्द्वानी, अल्मोड़ा, भवाली, रानीखेत, काठगोदाम की प्रतिदिन की बसों समेत 30 से ज्यादा बसो को  भेजा गया। अभ्यर्थियों के दिन में करीब 2 बजे रवाना होने के बाद ही अधिकारियों ने राहत की सांस ली। लेकिन देर तक परीक्षा देने जाने वाले छात्र-छात्राओं का बस अड्डे पर पहुंचने का क्रम जारी था।  बाद  में  कोई बस न होने के बाद वे बस अड्डे के चक्कर लगाने में थे।